गेम शो में यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने गंवाए 86 करोड़, घाटा खाने के बाद बोले-मैं सच में एक बेवकूफ हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Feb, 2025 11:21 AM

youtuber mr beast lost 86 crores in a game show beast games

दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक मिस्टर बीस्ट (असली नाम जिमी डोनाल्डसन) इस वक्त खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट द डायरी ऑफ ए सीईओ में अपने गेम शो बीस्ट गेम्स के बारे में कुछ चौकाने वाली बातों का खुलासा किया। उन्होंने...

मुंबई. दुनिया के सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक मिस्टर बीस्ट (असली नाम जिमी डोनाल्डसन) इस वक्त खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट द डायरी ऑफ ए सीईओ में अपने गेम शो बीस्ट गेम्स के बारे में कुछ चौकाने वाली बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस शो पर उन्होंने बहुत बड़ी रकम खर्च की, जिसके कारण उन्हें वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ा, वो घाटे में आ गए।

 

जिमी डोनाल्डसन ने पॉडकास्ट में बताया कि इस शो पर उन्होंने 86 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं और इस खर्चे में से 44 करोड़ रुपये तो उनके खुद के पैसे हैं। 


मिस्टर बीस्ट ने कहा, "मैंने इस शो पर करोड़ों डॉलर गंवाए हैं। मैं सच में एक बेवकूफ हूं।"

PunjabKesari


इस दौरान उन्होंने उन्होंने यह भी कहा कि वह इस पैसे के नुकसान से परेशान नहीं हैं। उनके मुताबिक, “अगर मैंने इसे फिल्माया नहीं होता, तो मेरे पास ज्यादा पैसे होते।” 


इन सब के बावजूद, उनका ध्यान अब अपनी आने वाली परियोजनाओं पर है, और वह भविष्य में और भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रहे हैं।
 
कथित तौर पर, मिस्टर बीस्ट की नेट वर्थ लगभग 5 हजार करोड़ रुपये है, जो उनकी मेहनत और कड़ी वफ़ादारी का परिणाम है। मिस्टर बीस्ट के पास एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनका शो बीस्ट गेम्स प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!