नानी स्टारर द पैराडाइज की पहली झलक अब इंग्लिश और स्पैनिश में भी होगी रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 Feb, 2025 05:24 PM

nani starrer the paradise will now be released in english and spanish

मक्खी और सरिपोधा सनीवारम स्टार नानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दसरा के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के साथ 'द पैराडाइज' में फिर से हाथ मिला रहे हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मक्खी और सरिपोधा सनीवारम स्टार नानी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दसरा के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के साथ 'द पैराडाइज' में फिर से हाथ मिला रहे हैं। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-ड्रामा होने वाली है, जो दर्शकों को एक नया सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है!

'द पैराडाइज़' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म नैचुरल स्टार नानी के दमदार परफॉर्मेंस के साथ एक अनोखा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। इसे एक ग्रैंड स्पेक्टेकल कहा जा रहा है, जो थिएटर्स में रिलीज़ होते ही ग्लोबल लेवल पर धूम मचाने वाली है।

हालांकि, 'द पैराडाइज़' की जर्नी सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं रहने वाली है। मेकर्स इस फिल्म को इंग्लिश और स्पैनिश में भी पेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि इसकी ग्लोबल रीच और बढ़ सके। इसी वजह से उन्होंने फिल्म के 'ग्लिम्प्स' वीडियो को हिंदी, तेलुगु, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ इंग्लिश और स्पैनिश में भी रिलीज़ करने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक, "द पैराडाइज़ पूरी तरह से भारतीय कहानी है, और यही वजह है कि मेकर्स इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं। उनका मानना है कि अगर इंटरनेशनल दर्शकों को अपील करना है, तो कुछ ऐसा क्रिएट और दिखाना होगा जो असली भारत और उसकी संस्कृति को दर्शाए। इससे पहले भी 'बाहुबली', कंतारा' और 'RRR' जैसी फिल्मों ने भारतीय कहानियों को ग्लोबल लेवल पर पेश किया और उन्हें उसके लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब 'द पैराडाइज़' के जरिए मेकर्स इस सफर को और आगे ले जाना चाहते हैं और अभी से इंटरनेशनल ऑडियंस के साथ कनेक्ट करना शुरू कर रहे हैं।"

'द पैराडाइज़' न सिर्फ अपने भव्य स्केल के कारण बल्कि इसमें शामिल टैलेंट की वजह से भी सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। नानी, तेलुगु इंडस्ट्री के सबसे कॉन्सिस्टेंट एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी हालिया फिल्में दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खूब पसंद आई हैं। वहीं, निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने 'दसरा' के जरिए इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई है, और अब उनकी अगली फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है।

नानी की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और श्रीकांत ओडेला के विजनरी डायरेक्शन के साथ, 'द पैराडाइज़' एक मस्ट वॉच एंटरटेनर बनने की पूरी तैयारी में है।

श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही 'द पैराडाइज़' को SLV सिनेमास प्रोड्यूस कर रहा है, जो नानी और डायरेक्टर की दूसरी फिल्म होगी। इस प्रोजेक्ट को और खास बना रहे हैं मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर, जो फिल्म के म्यूजिक को कंपोज करेंगे। जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट के इस तड़के के साथ, फैन्स बेसब्री से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो एक बार फिर नानी की ब्रिलियंस को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!