छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर फैंस को खास तोहफा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म का नया पोस्टर आउट

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Feb, 2025 04:28 PM

new poster of rishab shetty film chhatrapati shivaji maharaj released

आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर  'छत्रपति शिवाजी महाराज' के मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने इस मौके पर एक्टर ऋषभ शेट्टी की आगामी फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में ऋषभ को वीर...

मुंबई. आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर  'छत्रपति शिवाजी महाराज' के मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने इस मौके पर एक्टर ऋषभ शेट्टी की आगामी फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में ऋषभ को वीर शिवाजी के अवतार में देखा जा सकता है, जो देवी मां की विशाल मूर्ति के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

 

 
ऋषभ शेट्टी का बयान

पोस्टर रिलीज के दौरान ऋषभ शेट्टी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कहा, "हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर गर्व महसूस होता है। वे केवल एक महान योद्धा ही नहीं थे, बल्कि स्वराज्य की आत्मा थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शिवाजी महाराज को हमेशा धैर्य, बुद्धि और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। उनकी जीवन यात्रा को पर्दे पर दिखाना मेरे लिए बहुत ही खास अनुभव है और मैं आशा करता हूं कि उनकी विरासत को मैं सही तरीके से पर्दे पर प्रस्तुत कर सकूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं हर भारतीय को उनकी अमर वीरता का एहसास दिला सकूं।"
 
फिल्म की रिलीज डेट
'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' को 21 जनवरी 2027 को हिंदी और छह अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी को सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखा है, जो इसे एक और गहरी और प्रेरणादायक दिशा प्रदान करती है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है, जबकि गानों के बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं, जो फिल्म के पात्रों के चयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!