Edited By Mehak, Updated: 15 Feb, 2025 02:02 PM
![amitabh bachchan supported the re release of sanam teri kasam](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_00_114970288sanamterikasam-ll.jpg)
फिल्म सनम तेरी कसम का री-रिलीज़ सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता प्राप्त कर रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएँ दी और हार्षवर्धन राणे ने उनका धन्यवाद किया। फिल्म ने अब तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और...
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म 'सनम तेरी कसम' का री-रिलीज़ सिनेमाघरों में बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स पा रहा है। इस फिल्म में हार्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पहले 2016 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी और फिल्म ने मुश्किल से 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
लेकिन अब जब फिल्म का री-रिलीज़ हो रहा है, तो यह रिकॉर्ड बना रही है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म की टीम को बधाई दी है। शनिवार को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'All good wishes for this re release 🙏🏼।" इसके बाद, हार्षवर्धन राणे ने कमेंट सेक्शन में आकर बिग बी का धन्यवाद किया और लिखा, 'God noticed ♥️।'
इससे पहले, अनिल कपूर ने भी सनम तेरी कसम की टीम को फिल्म के री-रिलीज़ की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'Congratulations to @deepakmukut and the entire Sanam Teri Kasam team on its re-release! The film has already won hearts, and its success is truly well-earned. Wishing @harshvardhanrane, @mawrellous, @sohamrockstrent, @hunarmukut, and everyone involved even more milestones ahead!'
सिर्फ इतना ही नहीं, सनम तेरी कसम के री-रिलीज़ ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि फिल्म ने अब तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद पर है। यह अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ फिल्म बन गई है। इसने Thalapathy Vijay की Ghilli और Ranbir Kapoor की Yeh Jawaani Hai Deewani के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस बीच, एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हार्षवर्धन राणे ने बताया कि जब फिल्म पहले रिलीज़ हुई थी और उसकी उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली थी, तो वह बहुत टूट गए थे। उन्होंने कहा, 'जब ब्रेकअप होता है, तो दिल टूटता ही है। जो लोग ये कहते हैं कि वे परवाह नहीं करते, वो झूठ बोलते हैं। मैं भी कह सकता हूं कि सनम तेरी कसम की असफलता मुझे नहीं चुभी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि यह सच में मेरे दिल को तोड़ गई थी।'