Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 10:23 AM
![amitabh bachchan cryptic tweet time to go leaves fans worried](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_22_251571472amitaqbhbachaan1-ll.jpg)
अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जो चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो वह रोजाना ब्लॉग और ट्विटर पर अपने दिल का हाल जरूर बयां करते हैं। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे मिताभ ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे फैंस घबरा गए।
मुंबई: अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जो चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो वह रोजाना ब्लॉग और ट्विटर पर अपने दिल का हाल जरूर बयां करते हैं। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे मिताभ ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे फैंस घबरा गए।
सोशल मीडिया यूजर्स काफी कन्फ्यूज हैं कि आखिर उन्होंने ऐसी क्रिप्टिक पोस्ट क्यों लिखी है? वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि कहीं अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री क्विट की हिंट तो नहीं दे रहे हैं? आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है?
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_15_075623573big-b-tweet.jpg)
82 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी को रात 8 बजकर 34 मिनट पर ट्वीट किया- 'जाने का समय आ गया है।' इस ट्वीट को देख फैंस परेशान हो गए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_15_47627997611.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_16_03847225313.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_16_18472584212.jpg)
एक फैन ने लिखा- 'ऐसा मत बोला करिए सर।' एक अन्य फैन ने पूछा- 'क्या हो गया सर?' एक और फैन का ट्वीट था-'सर जी क्या लिख रहे हैं आप मतलब?'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_18_440785473amitaqbh-bachaan-s.jpg)
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस वक्त 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट कर रहे हैं। वह साल 2024 में रजनीकांत स्टारर 'वेट्टियान' में नजर आए थे। फिलहाल उन्होंने कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है