Abhishek Bachchan 49th Birthday: बेटे अभिषेक बच्चन के 49th बर्थडे पर भावुक हुए पिता अमिताभ, शेयर की अनदेखी तस्वीर

Edited By Mehak, Updated: 05 Feb, 2025 01:19 PM

abhishek bachchan 49th birthday

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक के 49वें जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नवजात अभिषेक के पास खड़े हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि समय तेजी से बीत गया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बिना तथ्यों के खबरें फैलाने पर भी चिंता जताई और यह...

बाॅलीवुड तड़का : अभिषेक बच्चन ने अपने 49वें जन्मदिन के मौके पर अपने पिता अमिताभ बच्चन से खास शुभकामनाएं पाई। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नवजात अभिषेक के पास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है जब अभिषेक का जन्म हुआ था। इस तस्वीर में अमिताभ के साथ अस्पताल का स्टाफ भी नजर आ रहा है।

अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक कैप्शन लिखा, 'अभिषेक 49 साल के हो गए और नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था... समय बहुत तेजी से बीत गया!' उन्होंने कहा कि कभी-कभी दिल में कुछ बातों को कहने की इच्छा होती है, लेकिन सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना सोचे-समझे किसी भी बात को शेयर किया जाता है, जिससे असल भावनाओं को गलत तरीके से समझा जा सकता है।

PunjabKesari

अमिताभ ने अपने कैप्शन में उन लोगों की ओर इशारा किया जो बिना तथ्यों के सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया पर खबरें फैलाते हैं। उन्होंने कहा, 'कभी-कभी इसे व्यक्त करने की बजाय अपने अंदर ही रखना चाहिए। ऐसी बातों को वायरल करने के बजाय इसे चुप रहकर सुलझाना चाहिए, क्योंकि बिना सोचे-समझे कही गई बात कई लोगों के लिए गलत समझ में आ सकती है।'

अमिताभ ने यह भी लिखा कि लोग बिना तथ्यों के टिप्पणी करने के बजाय काम करें और समय का आनंद लें। इस संदेश के साथ अमिताभ ने अभिषेक के जन्मदिन पर अपनी भावनाओं को साझा किया और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने की सलाह दी।

अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी, जिसमें उनकी को-स्टार करीना कपूर खान थीं। हालांकि, उनका शुरुआत का करियर कई असफल फिल्मों से भरा रहा, लेकिन 2004 में आई फिल्म 'धूम' से उनकी पहचान बनी। इसके बाद उन्होंने 'युवा', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना', 'बंटी और बबली', और 'गुरु' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। इसके अलावा, 'दस', 'दोस्ताना', 'बोल बच्चन', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में भी उनकी भूमिकाएं पसंद की गईं।

अभिषेक ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 'Breathe: Into the Shadows', 'Ludo', और 'Dasvi' जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया।

अभिषेक ने 2007 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की, और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या  है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!