Edited By suman prajapati, Updated: 19 Feb, 2025 05:23 PM

आज पूरे देश में शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आ रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें उनके स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते दिख रहे हैं तो कई सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जयंती की...
मुंबई. आज पूरे देश में शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आ रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें उनके स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते दिख रहे हैं तो कई सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच छावा एक्टर विनीत कुमार ने इस मौके पर अपनी 'तुलापुर' की यात्रा के बारे में बताया है और कैसे उन्हें उनसे किरदार के निभाने की प्रेरणा मिली।

विनीत कुमार ने बताया कि 'छावा' की शूटिंग से पहले वे तुलापुर गए थे। उन्होंने बताया कि यहां छत्रपति संभाजी महाराज का समाधि स्थल है और भगवान शिव के मंदिर का रास्ता इन स्थलों से होकर ही गुजरता है। इसी जगह पर कवि कलश का भी समाधि स्थल है।

विनीत कुमार ने बताया कि कवि कलश के भगवा समाधि स्थल पर मैंने बहुत समय बिताया। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। साथ ही मैं भगवान शिव के मंदिर भी गया। यहां संभाजी महाराज के समाधि स्थल पर भी काफी समय तक रुका रहा। मुझे इस स्थान पर आकर भारत के इतिहास और बलिदान के बारे में पता चला।
विनीत ने अपनी पोस्ट में बताया कि इस स्थान पर आने से मुझे कवि कलश का किरदार निभाने की प्रेरणा मिली। यह यात्रा सिर्फ उनका किरदार निभाने से पहले उनसे आशीर्वाद लेने तक की सीमित नहीं थी। मुझे उनके चरित्र और उनकी भावनाओं को समझने का मौका भी मिला। जिसे मैं फिल्म में निभा सका।
एक्टर ने लिखा, आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मैं कहना चाहता हूं कि मुझे उनका जीवन जीने का मौका मिला। मैं उन्हें जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।