आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम से हटाईं राहा की तस्वीरें, अब नहीं होंगे नीली आंखों और क्यूट चेहरे वाली कपूर खानदान की लाडली के दीदार

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 01:30 PM

alia bhatt removes all photos of daughter raha kapoor from social media

बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है। उनका गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें हर किसी के जहन में बसी हैं। हर कोई उससे बातें करना चाहता है और प्यारी सी राहा के चेहरे के दीदार करना चाहता है लेकिन अब शायद ये संभव नहीं...

मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब सबकी चहेती बन गई है। उनका गोलू मोलू सा चेहरा और नीली आंखें हर किसी के जहन में बसी हैं। हर कोई उससे बातें करना चाहता है और प्यारी सी राहा के चेहरे के दीदार करना चाहता है लेकिन अब शायद ये संभव नहीं हो सकेगा।

PunjabKesari

दरअसल, आलिया ने एक  बड़ा फैसला लिया है। वह अब अपनी बेटी का चेहरा कहीं नहीं दिखाएंगी। जी हां, आलिया ने तो  इंस्टाग्राम से भी उसकी सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा था। एक्ट्रेस के इंस्टा पर राहा की वहीं तस्वीरें हैं जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रही हैं। 

PunjabKesari

आलिया की प्रोफाइल पर नजर डालने पर राहा की कोई तस्वीर नहीं दिखती। यहां तक कि जामनगर या परिवार की पेरिस टूर से पोस्ट की गई तस्वीरें भी हटा दी गई हैं। आलिया के नए साल के दिन के फोटो एलबम में राहा की तस्वीर तो है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिख रहा है।

PunjabKesari

हाल ही में एक पपाराजी वीडियो में आलिया मीडिया के पास जाती हुई दिखाई दीं और उनसे अपने कैमरे बंद करने के लिए कहती हुईं नजर आईं क्योंकि वह उनसे बात करना चाहती थीं। यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने उनसे क्या बात की। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने शायद उनसे राहा की तस्वीरें क्लिक न करने के लिए कहा होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


हाल ही में नीतू कपूर ने पपाराजी से कहा था कि वह राहा की तस्वीरें न क्लिक किया करें। वहीं, करीना कपूर ने भी पैप्स से बच्चों की तस्वीरें न लेने की गुजारिश की थी। जबकि कपूर खानदान अपने बच्चों को मीडिया से रूबरू होने में कोई बंदिश नहीं लगाते थ। मगर अब कपूर खानदान के किसी भी बच्चे की तस्वीरें सामने नहीं आएंगी। आलिया के इस कदम को सैफ अली खान पर हुए हमले और जेह-तैमूर की सिक्योरिटी से जोड़ा है। साथ ही पैप्स को भी ये बोला गया है कि वह राहा की फोटो न लें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!