BB 18 के घर में डर का साया! आवाजें गूंजती थी वहां..ईशा सिंह को महसूस हुई एनर्जी, बोलीं- जेल के पास कोई खड़ा होता था

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 03:06 PM

eisha singh shocking revelations about bigg boss 18 house

टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा सिंह  'बिग बॉस 18' खत्म  होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची थी। जहां उन्होंने बिग बॉस हाउस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि उन्हें वहां एक अलग एनर्जी और कुछ आवाजें...

मुंबई: टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा सिंह  'बिग बॉस 18' खत्म  होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची थी। जहां उन्होंने बिग बॉस हाउस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा कि उन्हें वहां एक अलग एनर्जी और कुछ आवाजें भी सुनाई देती थी।

PunjabKesari

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट के दौरान, ईशा ने बिग बॉस के घर में अपने डरावने अनुभव काखुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा- 'पहले जब लोग ऐसा कहते थे तो मुझे उन पर विश्वास नहीं होता था लेकिन 3 महीने तक घर में रहने के बाद मुझे विश्वास हो गया। आवाज़ें गूंजती थीं वहां। मुझे घर में डाउट होने लगे थे। घर में एक जेल थी। मैं वहां बैठती थी और महसूस करती थी कि कोई वहां खड़ा है और मुझे देख रहा है। हम शोर सुन सकते थे खासकर बगीचे और बेडरूम के पास। ऐसा कहा जाता है कि वहां कोई औरत है। हम घर के अंदर एनर्जी महसूस करते हैं।'

PunjabKesari

इसके अलावा उन्होंने शेयर किया, 'एक माइक्रोवेव था जिसकी टाइमिंग गलत था  लेकिन इसकी सेटिंग बदलते समय, हम इसे सही तरीके से सेट करने में कामयाब रहे। हमने कभी इस पर ज़ोर से बात नहीं की लेकिन हमें सही समय पता था। एक दिन किसी ने लापरवाही से कहा- 'जा, देख के आ टाइम क्या हो रहा है और तभी बिग बॉस ने हमें पकड़ लिया।'

बता दें कि ईशा सिंह BB18 के घर के अंदर 3 महीने की लंबी जर्नी की और करण वीर मेहरा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के साथ टॉप 6 फाइनलिस्ट में से एक थीं हालांकि, ईशा टॉप 5 की लिस्ट में जगह नहीं बना पाईं। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!