Edited By suman prajapati, Updated: 23 Feb, 2025 03:08 PM

'दे दे प्यार दे' एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पिछले साल 21 फरवरी को बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब इस कपल के हैप्पी-हैप्पी रहते एक साल पूरा हो गया है और शादी की सालगिरह पर दोनों एक दूसरे पर...
मुंबई. 'दे दे प्यार दे' एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पिछले साल 21 फरवरी को बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं, अब इस कपल के हैप्पी-हैप्पी रहते एक साल पूरा हो गया है और शादी की सालगिरह पर दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आए। पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर रकुल को पति से बेहद खास तोहफा मिला, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है।
रकुल और जैकी ने अपने एक साल के शादीशुदा जीवन को वीडियो में शायराना अंदाज में पेश किया। वीडियो में रकुल और जैकी की शेयर की गई खूबसूरत यादों को कुछ बेहद प्यारे शब्दों के साथ जोड़ा गया । वीडियो के कैप्शन में रकुल ने लिखा, "तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते। तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का भी कोई मजा नहीं है।" इस भावुक कैप्शन के जरिए रकुल ने अपने पति जैकी के साथ बिताए गए अनमोल पलों की अहमियत को बताया।

इसके बाद रकुल ने अपनी पहली शादी की एनिवर्सरी के जश्न का एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने और जैकी ने अपने रिश्ते की सबसे खास यादें शेयर कीं। रकुल ने कैप्शन में लिखा, "एक साल, अनगिनत यादें, अभी पूरी जिंदगी बाकी है।" यह वीडियो उनके खूबसूरत और प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक बन गया।
रकुल की खुशी में एक और खास बात जुड़ी थी जब उनके पति जैकी भगनानी ने उन्हें एक गुलदस्ता गिफ्ट किया। गुलाबी लिली का गुलदस्ता पाकर रकुल बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने इस खूबसूरत गिफ्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। तस्वीर में रकुल गुलाबी लिली थामे हुए कैमरे की ओर मुस्कुराती हुई नजर आईं। इस पोस्ट के कैप्शन में रकुल ने लिखा, "जब पति फूल लेकर आते हैं। जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं हैं। इसके अलावा रकुल जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपनी भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में रकुल का किरदार ‘आयशा खुराना’ होगा, वहीं अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे।