छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की ‘छावा’, महाशिवारात्रि के मौके पर सीएम साय ने किया ऐलान

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Feb, 2025 11:10 AM

cm vishnu deo sai made vicky kaushal s  chhaava  tax free in chhattisgarh

14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार गर्दा उखाड़ रही है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित ‘छावा’ अब तक गोवा और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है। इसी कड़ी में अब...

मुंबई. 14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार गर्दा उखाड़ रही है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित ‘छावा’ अब तक गोवा और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो चुकी है। इसी कड़ी में अब महाशिवारात्रि के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी विक्की कौशल को कर मुक्त कर दिया है।

 


26 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

 

सीएम ने कहा कि ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।

 

बता दें, विक्की कौशल की यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।  'छावा' न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, बल्कि मराठा इतिहास और संस्कृति को भी नए रूप में प्रस्तुत कर रही है। फिल्म की ऐतिहासिक सटीकता और विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!