Bollywood Top 10: मशहूर डायरेक्टर एस उमेश का निधन, Guru Randhawa के सिर पर लगी चोट

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Feb, 2025 05:11 PM

famous director s umesh passes away guru randhawa injured

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर डायरेक्टर एस उमेश अब इस दुनिया में हीं रहे। उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को...

मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर डायरेक्टर एस उमेश अब इस दुनिया में हीं रहे। उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को एक्शन सीन के दौरान चोट लग गई, जिसकी तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गुरु बिल्कुल ठीक हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें


मशहूर डायरेक्टर  एस उमेश का 79 की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार  

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर डायरेक्टर एस उमेश अब इस दुनिया में हीं रहे। उनका 79 की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

बाइक की चेन में उलझी ड्रेस, हुआ हादसा, घटना के बाद दर्द में हैं रोशनी वालिया
टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ और ‘तारा फ्रॉम सितारा’ जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस  रोशनी  वालिया के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है और बताया कि वह इस वक्त काफी दर्द में हैं। इसके साथ ही रोशन ने अपनी चोट भी दिखाई है। 

 

सामूहिक शादी में पहुंची रवीना टंडन, दुल्हन को गिफ्ट किया अपना चूड़ा 

रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में रवीना एक सामूहिक शादी में गईं, जहां वो अपनी मौजूदगी से खूब लाइमलाइट चुराती नजर आई। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने शादीशुदा कपल को एक खास तोहफा दिया, जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है। शादी से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

एलन ग्रुप ने शाहरुख खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर, एक्टर बोले-महानता उन्हीं को मिलती जो सीमाओं को पार करते

सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक नई उपलब्धि लगी है। रियल एस्टेट की प्रमुख एलन ग्रुप ने शनिवार को शाहरुख खान को भारतीय लग्जरी रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके बाद एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है।
 

ऋचा-अली फज़ल फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने जीता जॉन कैसावेट्स अवॉर्ड 
 

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा अपने काम और अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं। हाल ही में इस कपल की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ने 2025 फिल्म इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित जॉन कैसावेट्स अवॉर्ड जीता है, जिससे दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नही है। कपल ने इस अवॉर्ड पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।

 

पति संग महाकुंभ पहुंची सोनाली बेंद्रे, गंगा में लगाई डुबकी 

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ इस वक्त अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में जोरों-शोरों से यहां लोगों का आना जाना लगा हुआ है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी महाकुंभ पहुंची हैं और वहां पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके की तस्वीरें भी सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

 

डिवोर्स की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई Dhanashree Verma 

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें मीडिया में छाई हुई हैं। हालांकि, अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चाएं जारी हैं।

'उन्हें तो खुद कमबैक करने की ज़रुरत है', Honey Singh ने बिना नाम लिए इन दो रैपर पर कसा तंज


मशहूर रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने कॉन्सर्ट्स में व्यस्त हैं। बीती रात उन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड कॉन्सर्ट किया, जहां लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। इस दौरान हनी सिंह ने बिना नाम लिए रैपर बादशाह और रफ्तार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मेरी तकदीर लिखने की बात करने वाले खुद कमबैक करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'

Guru Randhawa को  सिर पर लगी गंभीर चोट, अस्पताल से खुद शेयर किया हेल्थ अपडेट 
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी एक खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया। गुरु को एक्शन सीन के दौरान चोट लग गई, जिसकी तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गुरु बिल्कुल ठीक हैं।

Munawar Faruqui के शो 'हफ्ता वसूली' के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लगे आरोप
स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके नए शो 'हफ्ता वसूली' के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एडवोकेट अमिता सचदेव ने नई दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, अश्लीलता फैलाने और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!