Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 09:59 AM
बिग बॉस' फेम एजाज खान उन स्टार्स में से हैं जो विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में एजाज अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चादर और फूल चढ़ाए। उनसे सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत करवाई।...
मुंबई: 'बिग बॉस' फेम एजाज खान उन स्टार्स में से हैं जो विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में एजाज अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चादर और फूल चढ़ाए। उनसे सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत करवाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इसी दौरान वह बोल पड़े-'यहां मत उलझो, उलझोगे तो पीढ़ियां उलझ जाएंगी।'
दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की उस याचिका पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें दावा किया गया है कि अजमेर शरीफ दरगाह मूल रूप से भगवान शिव का मंदिर था। इस पर एजाज ने कहा कि इस दरगाह पर हर धर्म के लोग आते हैं। मान्यता है कि यहां जो मांगो, सब मिलता है।
एजाज ने कहा-"ये गरीब नवाज हैं, इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया है। यह हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आते हैं जो मांगते हैं सबको मिलता है। ये ख्वाजा साहब हैं। यहां मत उलझो,पीढ़ियों की पीढ़ियां उलझ जाएंगी, जल जाओगे। जैसे आनासागर को कटोरे में ले लिया था। हिंदुस्तान को कभी भी कटोरे में ले सकते हैं, इनसे मत उलझो।"
एजाज खान ने दरगाह में हाजरी लगाने के बाद दरगाह में मंदिर के दावे पर बोलते हुए कहा कि हिन्दू सेना का कोर्ट में दावा सिरे से खारिज होगा और कहा कि इस मामले में कुछ नहीं बोलेगे। इन लोगों को सरकार के आस्ताने के नीचे से कुछ तो मिला है और उस पर कोर्ट में पीटिशन दाखिल किया है। इस मामले में हम कुछ नहीं करेंगे। ये हिन्द के बादशाह हिन्द के सुलतान हैं उन्होंने कहा कि देश भर की सूफी दरगाहों में सब अपने आपने सूबे के चीफ मिनिस्टर हैं और अजमेर में रहता है इनका प्राइम मिनिस्टर।
गौरबतल है कि एजाज खान की पत्नी हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई थीं। एक्टर भी पहले ड्रग्स मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं एजाज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन हार गए थे क्योंकि वोटों की संख्या बहुत ही कम थी।