Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2023 02:02 PM
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन गई हैं। रैंप पर वॉक, फिल्मों में एक्टिंग से लेकर सना ने अपने लुक और स्टाइल से हमेशा लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की...
बॉलीवुड तड़का टीम. रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन गई हैं। रैंप पर वॉक, फिल्मों में एक्टिंग से लेकर सना ने अपने लुक और स्टाइल से हमेशा लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी बोल्ड तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाती है। अब हाल ही में सना ने अपनी बीच साइड फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस के पसीना छूट रहे हैं।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह समंदर किनारे रेत पर अपनी हॉटनेस का कहर बरपा रही हैं।
इस दौरान वह रेड कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। रेत पर लेट वह कैमरे के सामने किलर अदाएं फ्लॉन्ट कर रही हैं।
फैंस उनकी इन तस्वीरों को देख खूब दीवाने हो रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफें भी कर रहे हैं।
काम की बात करें शहनाज गिल को हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।