Edited By suman prajapati, Updated: 14 Sep, 2023 04:25 PM
एक तरफ जहां एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस में फिल्म को...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक तरफ जहां एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस में फिल्म को प्रमोट करते देखा गया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान ब्लैक कुर्ता के साथ व्हाइट ट्राउजर में बेहद डिसेंट लगीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी।
कानों में ड्रेस से मैचिंग इयररिंग्स और लो पोनी से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया और काफी इम्प्रेसिव लगीं। वहीं अक्षय कुमार का भी इस दौरान ब्लैक लुक देखने को मिला।
प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कई स्टाइलिश पोज दिए। वहीं अक्षय भी परिणीति के साथ अपनी परफेक्ट अंदाज दिखाते नजर आए।
बता दें, डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी 'मिशन रानीगंज' में में परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने लीड रोल में नजर आएंगे। रियल लाइफ घटना पर आधारित यह फिल्म 6 अक्टूबर को पर्दे पर रिलीज होगी।