Edited By suman prajapati, Updated: 14 Sep, 2023 04:39 PM

हॉलीवुड कपल जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली बीबर को प्यार के साथ रहते हुए पूरे 5 साल हो गए हैं। बीते बुधवार कपल ने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके पर जस्टिन ने अपनी वाइफ संग कुछ लवी-डवी तस्वीरें शेयर की और खास नोट लिखकर प्यार भी...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड कपल जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली बीबर को प्यार के साथ रहते हुए पूरे 5 साल हो गए हैं। बीते बुधवार कपल ने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके पर जस्टिन ने अपनी वाइफ संग कुछ लवी-डवी तस्वीरें शेयर की और खास नोट लिखकर प्यार भी लुटाया। अब कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जस्टिन बीबर और हैली एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं।

कई तस्वीरों में दोनों एक दूजे की बाहों में पोज दे रहे हैं तो कइयों में वह हंसते हुए मस्ती करते दिख रहे हैं।

इन तस्वीरों में कपल की लविंग केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

बता दें, जस्टिन बीबर ने अपनी ऑन/ऑफ गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद 13 सितंबर, 2018 को न्यूयॉर्क सिटी कोर्टहाउस में शादी की थी। शादी के बाद दोनों अक्सर फैंस को पॉवर कपल गोल्स देते रहते हैं।
