Edited By Smita Sharma, Updated: 04 May, 2024 12:54 PM
इस समय हर किसी पर IPL का खुमार है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स हर कोई अपनी टीम को स्पोर्ट कर रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पर भी क्रिकेट का जादू चल गया है। शुक्रवार को जाह्नवी बई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच...
मुंबई: इस समय हर किसी पर IPL का खुमार है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स हर कोई अपनी टीम को स्पोर्ट कर रहा है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पर भी क्रिकेट का जादू चल गया । शुक्रवार को जाह्नवी बई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने पहुंची।
इस दौरान उनके साथ गुंजन सक्सेना के निर्देशक शरण शर्मा थे। वानखड़े स्टेडियम से जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में जाह्नवी ब्लू कलर की क्राॅप टी-शर्ट और जींस में स्टाइलिश दिखीं। बड़ी-बड़ी आंखें, खुली जुल्फें और सॉफ्ट टोन वाले मेकअप में जाह्नवी कपूर बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस ने कानों में छोटे टॉप्स पहने हैं। जाह्नवी कपूर ने गले में एक सिल्वर चेन भी पहनी है। जाह्नवी की टी-शर्ट पर माही और नंबर 6 लिखा था जिसने हर किसी ध्यान खींचा।
हर कोई इसे महेंद्र सिंह धोनी से जोड़ कर देखने लगा लेकिन हम आप को बता दें कि जाह्नवी की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही आ रही है जो क्रिकेट और क्रिकेटर्स पर बेस्ड है। इसमें उनके साथ राजकुमार राव हैं। जाह्नवी स्टेडियम में अपनी इसी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। इतना ही नहीं टी-शर्ट के पीछे क्रिकेट इज लाइफ और लाइफ इज क्रिकेट लिखा हुआ है।
जब मैदान में मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव केकेआर के गेंदबाजों की धुलाई कर रहे थे तो उस वक्त जाह्नवी कपूर का चेहरा खिल गया। वह बच्चों की तरह स्टेडियम में कूद कूद कर अपनी टीम को स्पोर्ट कर रही थीं। इन तस्वीरों के साथ जाह्नवी ने लिखा- 'माही डे आउट, मिस्टर माही तुम्हें वहां मिस किया।' साथ ही एक्ट्रेस ने राजकुमार राव को टैग किया है। फैंस जाह्नवी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का जीत से सूर्योदय करेंगे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे। सूर्यकुमार के आउट होते ही MI की पूरी टीम लड़खड़ा गई और मुकाबले को 24 रनों से हार गई।