Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 11:58 AM

नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों की गूंज सुनाई देने लग गई है। कई सेलेब्स अब तक अपने जीवनसाथी संग सगाई कर चुके हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। इसी बीच सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने भी अपनी...
मुंबई. नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों की गूंज सुनाई देने लग गई है। कई सेलेब्स अब तक अपने जीवनसाथी संग सगाई कर चुके हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। इसी बीच सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने भी अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइया मिल रही हैं।
अयान अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- '2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ते हुए ।'
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अयान टीना संग रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। वह गर्लफ्रेंड को अपनी बांहों में भरकर उन्हें किस करते दिख रहे हैं।

वहीं, गुलाब की पंखुड़ियों से भरे पूल के किनारे दोनों कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इसके अलावा कई तस्वीरों में टीना अयान संग अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं तो किसी उनकी सगाई के जश्न में आतिशबाजी होती दिख रही है।

अयान का ये पोस्ट जैसे ही सामने आया तो इस पर फैंस व सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कमेंट में लिखा, 'यानी टीना'। जहीर इकबाल ने लिखा, 'ब्रो बधाई हो दोस्तों आप दोनों के लिए बहुत खुशी।' सोनाक्षी ने कहा, 'ओह माय गॉड ओह माय गॉड ओह माय गॉड मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती।' एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने लिखा, 'यानी।' ऐसे ही कई सितारों ने भी कपल पर अपना प्यार बरसाया।

सलमान खान की बहन के बेटे हैं अयान
बता दें, आयान अग्निहोत्री एक्टर व निर्माता अलवीरा खान अग्निहोत्री और फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं। ऐसे में वह सलमान खान के रिश्ते में उनके भांजे लगते हैं। सलमान ने कई मौकों पर अपने भांजे पर प्यार जाहिर कर चुके हैं।
काम की बात करें तो आयान अग्निहोत्री एक संगीतकार हैं। 20 फरवरी, 2025 को अग्नि के नाम से मशहूर अयान ने अपना नवीनतम ट्रैक, यूनिवर्सल लॉज़ रिलीज़ था। इससे पहले अयान ने अपने मामा सलमान के साथ विशाल मिश्रा द्वारा संगीतबद्ध ट्रैक, यू आर माइन, पर सहयोग किया था।