Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2023 11:50 AM
'रुस्तम' एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसके साथ ही इलियाना के बेटे के पिता पर भी हर कोई...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'रुस्तम' एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसके साथ ही इलियाना के बेटे के पिता पर भी हर कोई बात करता नजर आ रहा है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इलियाना ने माइकल डोलन से शादी की है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, इलियाना डिक्रूज की शादी को लेकर आई रिपोर्ट में न सिर्फ कथित पति का नाम बताया गया है, बल्कि उनकी शादी की तारीख भी बताई गई है। दोनों ने 13 मई, 2023 को शादी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, इलियाना और माइकल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के चार हफ्ते बाद शादी कर ली थी। हालांकि, उन्होंने शादी कहां की, इसकी जानकारी अभी नही आई है। वहीं, उनके पति माइकल डोलन के बारे में भी ज्यादा पता नहीं चल पाया है।
वहीं, पिछले महीने इलियाना डिक्रूज ने भी सोशल मीडिया पर अपने मिस्ट्री मैन के चेहरे का खुलासा किया था। अपने पार्टनर के साथ उन्होंने डेट नाइट की फोटोज शेयर की थीं। इ