'तेरे मां-बाप को जिंदा जला दूंगा.. सुन खौला एल्विश का खून,बोले-इस वजह से उसे पीटा

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Mar, 2024 04:21 PM

elvish yadav reacts to his physical fight with youtuber maxtern

'बिग बॉस OTT 2' के विनर और यूट्यूबर एल्‍विश यादव का विवादों से पुराना नाता है। कभी रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप तो कभी वैष्णोदेवी में एल्विश और उनके ग्रुप की स्थानीय लोगों से लड़ाई। आए दिन एल्विश किसी ना किसी विवाद में फंस जाते...

मुंबई: 'बिग बॉस OTT 2' के विनर और यूट्यूबर एल्‍विश यादव का विवादों से पुराना नाता है। कभी रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप तो कभी वैष्णोदेवी में एल्विश और उनके ग्रुप की स्थानीय लोगों से लड़ाई। आए दिन एल्विश किसी ना किसी विवाद में फंस जाते हैं। वहीं एक बार फिर गलत कारणों से सुर्ख‍ियों में हैं। एल्‍विश के ख‍िलाफ सागर ठाकुार उर्फ मैक्‍सटर्न से मारपीट करने के आरोपों में FIR दर्ज हो चुकी है।

PunjabKesari

उनकी गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां उन्‍हें सागर ठाकुर को मॉल में बुलाकर उन्‍हें बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है। इस ममाले को लेकर जहां एल्‍विश और सागर के फैंस सोशल मीडिया पर भ‍िड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद से ही एल्‍विश यादव और मैक्‍सटर्न ट्रेंड हो रहे हैं, जबकि शनिवार को X पर #ArrestElvishYadav भी ट्रेंड हो रहा है। वहीं अब एल्‍विश यादव ने इस पर सफाई दी है हालांकि इस सफाई में भी एल्‍विश की बातों में कहीं किए पर पछतावा जैसा कोई भाव नजर नहीं आता है।

PunjabKesari

FIR के बाद एल्विश यादव ने 13 मिनट का वीडियो जारी कर सफाई दी है। एल्‍विश ने कहा- 'आप उसका ट्व‍िटर हैंडल खोलकर देखो जब से मैं बिग बॉस में गया हूं तब से वह बीते 8 महीने से मुझे उकसा रहा है पोक कर रहा है। वह अपने हर पोस्‍ट में मेरे ख‍िलाफ लिख रहा है बोल रहा है। मुझे और मेरी आर्मी को गंवार बोला, दोगला बोला। मैं उससे मिला भी था हमने एक शूट भी साथ में किया था लेकिन फिर उसके बाद उसका अंदाज बदल गया।'

PunjabKesari

एल्विश ने आगे कहा- 'इसके बाद वह मेरे बारे में कुछ भी बोलता जा रहा था। मैंने भी मजे-मजे में उसे हैंडल करने का सोचा और उसके पोस्‍ट पर जवाब देने लगा। इसी दौरान मैंने उसके एक पोस्‍ट पर लिखा कि दिल्‍ली में रहता है तू ये ध्‍यान रख‍ियो। वह 6-7 महीने से मुझे उकसाए जा रहा था। वह लगातार मेरे घरवालों को जलाने की, मारने की धमकी दे रहा था।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

 

एल्‍व‍िश ने यह भी कहा है कि उन्‍हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जहां मारपीट हुई वहां सागर ठाकुर ने कैमरा छुपाकर रखा है। उन्‍होंने कहा, 'सब जगह एक साइड की वीडियो दिखाई गई है। दूसरे साइड की स्टोरी किसी ने नहीं देखी। मेन कारण को छिपाया जा रहा है। आप देख‍िए कि मैं उसकी जगह पर गया था वो मेरी जगह पर नहीं आया था। उसने पहले से वहां कैमरा लगाया हुआ था। मुझे नहीं पता था कि वहां पर कैमरा है। वह मुझे लेकर उल्टे-सीधे बयान देता रहता था। कभी तो घड़ा फुल होना ही था। यहां विक्टिम कार्ड खेला जा रहा है कि ये धारा लगाओ, वो धारा लगाओ। पुलिस वाले समझदार हैं। वो कानूनी रूप से इसकी जांच करेंगे। मैं इस वक्‍त बाहर दर्शन करने आया हूं। मैं जनता के सामने सब क्लियर करूंगा।'

एल्‍विश यादव का कहना है कि वह सागर ठाकुर पर मानहानि का केस करेंगे। उन्‍होंने इस बातचीत में उन वॉट्सऐप फोन कॉल का भी जिक्र किया जिनके रिकॉर्ड उनके पास हैं। दिचलसप है कि इस पूरे मामले में कानून हाथ में लेने वाले एल्‍विश कहीं भी यह कहते हुए नजर नहीं आए कि उन्‍हें इस बात का दुख है कि उनसे गलती हुई। उन्‍हें मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। बल्‍क‍ि सवाल पू्छे जाने पर एल्‍विश ने कहा- 'मेरा उसे मारने का कोई इंटेंशन नहीं था। लेकिन मेरा हाथ उठ गया, क्योंकि वह लगातार पोक कर रहा था।'


बता दें कि यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके ख‍िलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत FIR दर्ज की गई है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!