Unseen Pics: हाथ में अपूर्व के नाम का चूड़ा पहन खूब इतराईं दिव्या अग्रवाल,खिलखिलाते हुए सहेलियों पर कलीरे तोड़ती दिखीं हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2024 05:16 PM

'बिग बाॅस ओटीटी 1' की विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाई थी। कपल ने घर की छत पर सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं...
मुंबई: 'बिग बाॅस ओटीटी 1' की विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाई थी। कपल ने घर की छत पर सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।
दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।इसी बीच अब दिव्या ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिव्या हाथ में अपूर्व के नाम का चूड़ा पहन खूब इतरा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने कुवांरी सहेलियों पर कलीरे तोड़ते देखा जा सकता है।

लुक की बात करें तो दिव्या ने इस सेरेमनी के लिए फ्लोरल आउटफिट को चुना। मिनिमल मेकअप, चोकर नेकलेस और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। आइए डालते हैं दिव्या की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरों पर एक नजर ....








Related Story

शिवाजी के ड्रेस वाले बयान पर निधि अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पीड़ित को दोष देना..

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखी उदासी, हाथ जोड़...

करीना कपूर ने शेयर की पति सैफ और बहन करिश्मा कपूर की लेटेस्ट फोटो, सरसों के खेत में पोज देते दिखे...

'ये मुझे असहज कर देता..रणवीर सिंह का नाम लिए बिना ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, चामुंडा देवी का मजाक...

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने लिया भगवान का आशीर्वाद,...

निधि अग्रवाल और सामंथा की तरह ही भीड़ में घिरे हर्षवर्धन राणे, प्रमोशन के दौरान एक्टर को देख मचले...

निधि अग्रवाल को देख बेकाबू हुई भीड़, सैंकड़ों लोगों के बीच घिरी एक्ट्रेस की अटकीं सांसें, वीडियो...

आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

पैपराजी को लेकर जया बच्चन के बयान पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, बोले-खुद 150 की साड़ी पहनती और कहती हैं...

बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, बेबो को कार्बी डॉल कहकर चिढ़ाते दिखे...