Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2023 11:09 AM
रविवार का दिन इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही निराशा भरा रहा। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई तो वहीं हार के बाद कुछ प्लेयर्स की आंखें नम हो गईं, तो...
मुंबई: रविवार का दिन इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही निराशा भरा रहा। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई तो वहीं हार के बाद कुछ प्लेयर्स की आंखें नम हो गईं, तो कोई रो पड़ा।
फिनाले में हार मिलने के बाद विराट भी काफी इमोशनल दिखे। स्टेडियम से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें अनुष्का पति को संभालती दिख रही हैं।
ये तो हर कोई जानता है कि अनुष्का शर्मा पूरे टूर्नामेंट में पति विराट कोहली के लिए ताकत का स्तंभ बनी रहीं। वायरल हो रही फोटो में विराट अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाते नजर आ रहे हैं और अनुष्का उन्हें सांत्वना दे रही हैं। फोटो ने नेटिजंस को भावुक कर दिया है।
विराट और अनुष्का के दोबारा मिलने से कुछ घंटे पहले मैच के अंतिम कुछ ओवरों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निराश अनुष्का स्टैंड में बैठी दिख रही हैं।
मैच खत्म होने का इंतजार करते हुए एक्ट्रेस को अपने आंसुओं को छिपाते हुए देखा गया। झलकियों में अनुष्का शर्मा अपनी उंगलियों से अपना चेहरा ढंके हुए तनावग्रस्त और दुखी दिख रही थीं। उनके अलावा एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की पत्नी भी खेल के नतीजे से निराश लग रही थीं।