Edited By suman prajapati, Updated: 03 Oct, 2023 03:40 PM
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि अनुष्का फिर से प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस जल्द पति विराट कोहली के दूसरे बच्चे को जन्म देगीं। हालांकि, इन सब खबरों पर अभी विरुष्का ने कोई पुष्टि नहीं...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि अनुष्का फिर से प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस जल्द पति विराट कोहली के दूसरे बच्चे को जन्म देगीं। हालांकि, इन सब खबरों पर अभी विरुष्का ने कोई पुष्टि नहीं की है। प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच हाल ही में घर से बाहर स्पॉट किया गया, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा कार में बैठी हैं और पैपराजी को उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए मना कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू कलर की शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।
कैसे उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाहें
दरअसल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस को पति विराट के साथ मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक में देखा गया था। उस वक्त अनुष्का और विराट ने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट न करने की गुजारिश की थी। ऐसे में कहा जाने लगा कि शायद अनुष्का प्रेग्नेंट हैं, इसलिए वह मीडिया के सामने आने से मना कर रही हैं।
काम की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी।