ना बैंड बाजा ना बारात: दूसरी बार दुल्हन बनीं अमाला पाॅल,सगाई के 10 दिन बाद हसीना ने मंगेतर संग की सीक्रेट वेडिंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Nov, 2023 11:45 AM

amala paul ties the knot with fiance jagat desai

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अमाला पॉल दूसरी बार दुल्हन बन गईं हैं। 5 नवंबर को अमाला पाॅल ने मंगेतर जगत देसाई संग सीक्रेड शादी रचाई। उन्होंने इस खुशखबरी के साथ अपने फैंस और मीडिया को सरप्राइज कर दिया है।

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अमाला पॉल दूसरी बार दुल्हन बन गईं हैं। 5 नवंबर को अमाला पाॅल ने मंगेतर जगत देसाई संग सीक्रेड शादी रचाई। उन्होंने इस खुशखबरी के साथ अपने फैंस और मीडिया को सरप्राइज कर दिया है।

PunjabKesari

न्यूली मैरिड कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। दोनों ने हयात कोच्चि बोलगट्टी में ग्रैंड वेडिंग की है। कपल ने कोच्चि में लैवेंडर-थीम वाली शादी की है। लुक की बात करें तो अलामा लैवेंडर कलर के लहंगे में बेहद प्यारी दिखीं।

PunjabKesari

लंहगे के साथ हसीना ने स्टाइलिश ब्लाउज पेयर किया था। मिनिमल मेकअप, नेकलेस अमाला के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं जगत देसाई भी कुर्ते पजामे में काफी जचे। फोटोज के साथ अपनी शादी की घोषणा करते हुए अमाला ने लिखा- ''दो आत्माएं,एक नियति, इस जीवनकाल के बाकी समय के लिए अपने पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालकर चलने के लिए तैयार हैं। #married #twinflame।'' 

PunjabKesari

अमॉला ने एक अन्य पोस्ट में अपनी शादी की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''उस प्यार और अनुग्रह का जश्न मना रही हूं, जिसने हमें एक साथ लाया... #मेरे दिव्य पुरुष से शादी हुई... आपके प्यार और आशीर्वाद की तलाश है।''

PunjabKesari

अमाला ने अपने 32वें बर्थडे पर सगाई की थी। इस दौरान का वीडियो अमाला ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में इस लविंग कपल को अपने वेकेशन के दौरान किसी रेस्तरां में फ्लैश मॉब डांस परफॉर्मेंस का आनंद लेते देखा जा सकता है।

PunjabKesari

डांस परफॉर्मेंस के बीच जगत अपने घुटनों पर बैठ जाते हैं और अमाला को अंगूठी पहनाकर प्रपोज करते हैं। इसके बाद दोनों इस ग्रैंड प्रपोजल पर खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को किस करते हैं व गले मिलते हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, "मेरी जिप्सी क्वीन ने 'हां' कहा #वेडिंगबेल्स हैप्पी बर्थडे माय लव।" झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमाला पॉल हाल ही में हिंदी भाषा की एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'भोला' में दिखाई दीं। अजय देवगन द्वारा निर्देशित और 'अजय देवगन फिल्म्स' ,'रिलायंस एंटरटेनमेंट', 'टी-सीरीज फिल्म्स' व 'ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स' द्वारा निर्मित यह फिल्म क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!