नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक का हुआ तलाक, कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी का निधन...पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jul, 2024 06:37 PM

top news natasa hardik got divorced krishna kumar s daughter passed away

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की राहें अलग हो गई हैं। दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। नताशा और हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस खबर को कन्फर्म किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है।...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की राहें अलग हो गई हैं। दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। नताशा और हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस खबर को कन्फर्म किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है। वहीं, एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर सामने आई है कि कृष्ण की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रही। अभी वह महज 20 वर्ष की थीं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..

तलाक: अलग हुईं नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की राहें, पोस्ट शेयर कर बोले- यह हमारे लिए मुश्किल फैसला


एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की राहें अलग हो गई हैं। दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। नताशा और हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस खबर को कन्फर्म किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है।

 

फैशन के प्रति मेरा प्यार सच्चा....डिजाइनर्स से कपड़े उधार लेकर पहनती थीं सोनम कपूर


एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है। आज एक्ट्रेस अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, लेकिन शुरुआती दौर में वह फैशन डिजाइनर्स से कपड़े उधार पर लेकर पहना करती थीं। हालांकि आज यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब सोनम ने शुरुआत की थी, तब दौर ऐसा नहीं था।

 

जब शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर इकबाल, बोले- 'मैं थोड़ा घबराया हुआ था'

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच कोर्ट मैरिज की। शादी से पहले सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हाल ही में कपल ने शेयर किया कि जब वो पापा शत्रुघ्न सिन्हा से पहली बार बात करने गए थे तो उनका रिएक्शन कैसा था।

विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, 'दिल-लुमिनाती' टूर में डांसरों को पैसे न देने का लगा आरोप


पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से हमेशा दूर ही रहे हैं, लेकिन इस बार वह एक मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। दिलजीत पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने टूर में नाचने वाले डांसरों को पैसे नहीं दिए हैं।

 

राम चरण ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मेलबर्न में यह सम्मान हासिल करने वाले बने पहले भारतीय एक्टर


फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने इतिहास रच दिया है। एक्टर को मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा। राम चरण ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। IFFM विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला आधिकारिक फिल्म महोत्सव है। इस साल यह 15-24 अगस्त तक चलेगा।

 

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से एयरपोर्ट पर फंसे अर्जुन रामपाल, लेनी पड़ी दूसरी फ्लाइट की टिकट


शुक्रवार को अचानक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन हो गया, जिसका असर दुनियाभर की कई सुविधाओं पर पड़ा है। इससे सबसे ज्यादा एयरलाइंस कंपनियां प्रभावित हुईं हैं। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अर्जुन रामपाल ने एक फ्लाइट से उड़ान भरनी थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के चलते उनकी यात्रा प्रभावित हुई। एक्टर ने खुद इसकी जानकारी दी है।

 

रुला गया सबको हंसाने वालाः फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन बॉब न्यूहार्ट का निधन 
 

मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनो से लगातार कोई न कोई बुरी खबर सामने आ रही है। अब हाल ही खबर सामने है कि अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन बॉब न्यू हार्ट इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 94 साल की उम्र में निधन हो गया। सबको हंसाने वाले कॉमेडियन 18 जुलाई को अपने चाहने वालों को रुला कर चले गए।

तेज स्पीड के कारण पलटी 'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला की गाड़ी,   गर्दन की हड्डी टूटते-टूटते बची

 
पंजाबी सिंगर इस वक्त हाल ही में रिलीज हुए उनके सॉन्ग  'तौबा-तौबा' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म  'बैड न्यूज' के लिए दिया उनका ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच करण के गाने को मिल रहे दर्शकों के बेशुमार प्यार के बीच एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। करण औजला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क दुर्घटना का शिकार होते नजर आए हैं। हालांकि, राहत की बात ये रही कि उन्हें कोई चोट नही आई।

 

एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी तिशा कुमार का 20 की उम्र में निधन
 
एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर सामने आई है कि कृष्ण की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 18 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह गई और अभी वह महज 20 वर्ष की थीं।

 पहली बार बेटे संग पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए अनुष्का-विराट
 

 अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी और तब से हमेशा आज तक कपल में हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग और प्यार देखने को मिला है। अब यह पावर कपल दो प्यारे बच्चों (बेटी वामिका और बेटा अकाय) के पेरेंट्स हैं, जिन्हें लेकर अक्सर वह चर्चा में रहते हैं। हालांकि, विरुष्का ने अभी तक ऑफिशियली अपने बच्चों का चेहरा पब्लिक को नहीं दिखाया है। इसी बीच हाल ही में विराट अनुष्का संग अपने बेटे अकाय को गोद में लिए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!