पापा गोविंदा और भाई कृष्णा की लड़ाई खत्म होने से खुश हैं टीना, बोलीं-रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक....

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 03:45 PM

tina ahuja react on her father govinda and krushna abhishek fight

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई जग जाहिर है। लंबे समय से ही दोनों के बीच मनमुटाव रहे लेकिन अब मामा-भांजे के बीच दूरियां मिट चुकी हैं। पिछले 7 साल से दोनों के बीच चल रही ये लड़ाई अब खत्म हो गई है। हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो...

मुंबई:  गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई जग जाहिर है। लंबे समय से ही दोनों के बीच मनमुटाव रहे लेकिन अब मामा-भांजे के बीच दूरियां मिट चुकी हैं। पिछले 7 साल से दोनों के बीच चल रही ये लड़ाई अब खत्म हो गई है। हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो में गए थे जहां पर मामा-भांजे ने एक-दूसरे को गले लगाया। अब गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर एक्टर की बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया।

PunjabKesari


टीना ने एक इंटरव्यू में कहा-'मैं अक्सर इस तरह की बातों से बचती हूं। पापा और कृष्णा का रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक हो गया था। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। पुरानी बातें मैं दोहराना नहीं चाहती हूं और न ही इनके बारे में बात करके कोई नई स्टोरी देना चाहती हूं। ये अब पुरानी बातें हो गई हैं।'

PunjabKesari

टीना ने आगे कहा-'जब भी हम कजिन्स मिलते हैं तो सबकुछ अच्छा होता है और हम एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। हर कोई अपनी लाइफ में बिजी है और मेरे पास भी इतना टाइम नहीं होता है पुरानी बातों को कुरेदना और उन पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है।'

PunjabKesari

 

गोविंदा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया था कि वो कृष्णा की एक बात से बहुत नाराज हो गए थे हालांकि सुनीता हमेशा से कृष्णा की साइड लेती थीं। फिर गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने मामी सुनीता से माफी भी मांगी।कृष्णा ने कहा- मैं भी उनसे प्यार करता हूं।अगर ऐसी कोई खट्टी-मीठी भावना हो तो मुझे माफ कर दीजिए।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!