Edited By suman prajapati, Updated: 18 Nov, 2021 12:15 PM
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक और एक्टर आरएनआर मनोहर का निधन हो गया है। बुधवार को 61 साल की उम्र में मनोहर ने अंतिम सांस ली। उनका निधन चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। उनके दुनिया को अलविदा कह जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की...
बॉलीवुड तड़का टीम. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक और एक्टर आरएनआर मनोहर का निधन हो गया है। बुधवार को 61 साल की उम्र में मनोहर ने अंतिम सांस ली। उनका निधन चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। उनके दुनिया को अलविदा कह जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए मनोहर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोहर पिछले 20 दिनों से अस्पताल में डॉक्टर्स की देखरेख में थे। वह काफी बीमार थे, लेकिन इलाज के बीच ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।
 
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर आरएनआर मनोहर ने फिल्मों के डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था।
आरएनआर मनोहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निर्देशक केएस रविकुमार का असिस्टेंट बनकर की थी। साल 2009 में उन्होंने कॉमेडी फिल्म मसीलामणि से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने, वेल्लोर वेल्लोर मावात्तम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा वे वीरम, कोलांगल, वेडलम, आनंदवन कट्टलई, कप्पन और कैथी जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी काम कर चुके थे।