Edited By suman prajapati, Updated: 04 Mar, 2021 12:59 PM
एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर बीते बुधवार आयकर विभाग वालों का छापा पड़ा था। जिसके बाद एक्ट्रेस एक्ट्रेस अचानक से सुर्खियों में आ गईं। इसी बीच अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में एक ट्वीट किया और...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर बीते बुधवार आयकर विभाग वालों का छापा पड़ा था। जिसके बाद एक्ट्रेस एक्ट्रेस अचानक से सुर्खियों में आ गईं। इसी बीच अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में एक ट्वीट किया और उन्हें साहसी बताया है।
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा - 'प्रशंसा के लिए ट्वीट। तापसी साहस और दृढ़ विश्वास से भरी लड़की है जो कि अब दिन देखने के लिए दुर्लभ है। तापसी एक अद्भुत लड़की है.. मजबूत योद्धा खड़े हो जाओ और छापे के बाद भी वे मजबूती से खड़ी रहें।'
इस ट्वीट में देखा जा सकता है कि स्वरा ने अपने ट्वीट के जरिये तापसी का हौंसला बढ़ाया है।
बता दें कि आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तापसी पन्नू के अलावा अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर पर भी छापेमारी की थी। इस सितारों पर बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी का आरोप है। बीती रात काफी लंबे समय तक इनकी पूछताछ जारी रही। इनके अलावा विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे मारे थे।