Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2023 05:15 PM
'गदर 2' से सुर्खियां बटोर रहे एक्टर सनी देओल की मां प्रकाश कौर आज बर्थडे है। मां के इस खास दिन पर एक्टर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। मां के लिए किए गए सनी के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और प्रकाश कौर को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।
बॉलीवुड तड़का टीम. 'गदर 2' से सुर्खियां बटोर रहे एक्टर सनी देओल की मां प्रकाश कौर आज बर्थडे है। मां के इस खास दिन पर एक्टर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। मां के लिए किए गए सनी के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और प्रकाश कौर को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां प्रकाश कौर के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा-'हैपी बर्थडे मम्मा।'
इन फोटोज में सनी अपनी मां को गले लगाए उनके माथे को चूमते नजर आ रहे हैं और प्रकाश कौर के चेहरे पर इस दौरान सुकून देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में मां-बेटे की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है।
वहीं, सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है और इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैपी बर्थडे मां, लव यू।' बॉबी की इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
बता दें, प्रकाश कौर एक्टर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। धर्मेंद्र-प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं। बेटे सनी-बॉबी देओल और बेटियां अजिता-विजेता। हालांकि, फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे और 1980 में दोनों शादी ने शादी रचा ली थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना हैं।