About Last Night: ब्लैक साड़ी में स्त्री 2 फेम Shraddha ने लगाया ग्लैमरस का तड़का, Sonakshi ने शिमरी लुक से लूटी महफिल

Edited By Shivani Soni, Updated: 25 Sep, 2024 01:46 PM

stree 2 fame shraddha adds a touch of glamor in black saree

मुंबई में बीती रात सऊदी पर्यटन प्राधिकरण द्वारा एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस महफिल में शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी ने खास लाइमलाइट बटोरी। दोनों ने एक साथ पोज देते हुए पुरानी यादों को ताजा किया,...

बॉलीवुड तड़का टीम: मुंबई में बीती रात सऊदी पर्यटन प्राधिकरण द्वारा एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस महफिल में श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोहा अली खान और कुणाल खेमू और अन्य सितारे भी हिस्सा बने हैं।

PunjabKesari

इवेंट में श्रद्धा कपूर ने सिंपल yet स्टाइलिश ब्लैक साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

PunjabKesari

दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक शिम्मरी कोट-पैंट पहना और न्यूड मेकअप के साथ गॉर्जियस दिखीं।

PunjabKesari

इस बीच सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस इवेंट में शामिल हुए। सोहा ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थीं। वहीं, कुणाल ने भी सोहा के साथ ट्विनिंग करते हुए खास लुक अपनाया। दोनों की जोड़ी ने इस इवेंट में चार चाँद लगा दिए।

PunjabKesari

भूमि ने अपने इस लुक के लिए Georges Hobeika की आउटफिट को चुना है। जिसको लेकर उनका कहना है कि उन्हें इस लुक में सबसे खास बात ये लगी है कि इस स्कर्ट को डिजाइनर ने कारपेट से बनाया है,जो अरेबियन कल्चर और हिस्ट्री को दर्शाती है। 

PunjabKesari

इस तरह, सभी सितारों ने अपनी अदाओं और फैशन से इस इवेंट को और भी खास बना दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!