कॉन्सर्ट में गिरते गिरते बचे सिंगर एपी ढिल्लों, बड़ी ही होशियारी से खुद को संभाला

Edited By Rahul Rana, Updated: 08 Dec, 2024 05:02 PM

singer ap dhillon saved himself from falling in the concert

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया, जहां मलाइका अरोड़ा ने भी फैंस को सरप्राइज दिया। इस दौरान एपी ढिल्लों सीढ़ियों से गिरते-गिरते बच गए, लेकिन फिर भी परफॉर्मेंस जारी रखी।

बाॅलीवुड तड़का : 7 दिसंबर, 2024 को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने मुंबई में एक शानदार कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया और फैंस को सरप्राइज भी दिया। मलाइका अरोड़ा भी इस इवेंट में शामिल हुईं, लेकिन एक दिलचस्प घटना भी घटी, जिसमें एपी ढिल्लों बाल-बाल गिरते-गिरते बच गए।

एपी ढिल्लों बाल-बाल बचे गिरने से 

एपी ढिल्लों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से स्टेज पर आ रहे होते हैं और तेज़ी से चलते हुए सीढ़ियों पर ठोकर खा जाते हैं। हालांकि, वह गिरने से बच जाते हैं और खुद को बड़े स्मार्ट तरीके से संभाल लेते हैं। इसके बाद उन्होंने गाना जारी रखा और स्टेज पर पूरी ऊर्जा के साथ परफॉर्म किया।

लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'एपी गिरकर भी बहुत अच्छे से संभल गए।' वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'इतनी क्या जल्दी है, थोड़ा आराम से।' तीसरे यूजर ने कहा, 'बंदे का स्वैग ही अलग है।'

एपी का फैंस के साथ मस्ती भरा वीडियो

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एपी ढिल्लों स्टेज पर फैंस से कहते हैं कि वे थोड़ा पीछे हटें। जैसे ही फैंस पीछे हटते हैं, एपी ढिल्लों अचानक फैंस के बीच कूद जाते हैं और उनके साथ मस्ती करने लगते हैं। इस वीडियो पर भी फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं, जैसे कि 'क्या आत्मविश्वास है!' और 'अरे अरे ये क्या किया।'

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!