Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2024 03:35 PM
हाॅलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सलीना गोमेज अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सलीना को Jimmy Kimmel के शो में स्पाॅट किया गया जहां उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो हसीना ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस पेयर की थी।
लंदन: हाॅलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सलीना गोमेज अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सलीना को Jimmy Kimmel के शो में स्पाॅट किया गया जहां उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो हसीना ब्लैक शाॅर्ट ड्रेस पेयर की थी।
अपने फिगर को फ्लाॅन्ट करने के लिए सलीना ने गोल्डन बकल वाली ब्लैक बेलट पेयर की थी। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक,ईयरिंग्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
इस दौरान सिंगर ने ब्लैक हाई हील्स बूट्स पेयर किए थे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली सेलेना अक्सर अपने अफेयर को लेकर हेडलाइंस में छाई रहती हैं।
सेलेना गोमेज म्यूजिक इंडस्ट्री के एक जाने-माने शख्सियत को डेट कर रही हैं और वह हैं बेंजामिन जोसेफ लेविन, जिन्हें बेनी ब्लैंको भी कहा जाता है। कुछ महीनों से सेलेना और बेनी का नाम जोड़ा जा रहा था। वह अक्सर बेंजामिन जोसेफ लेविन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।