'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्रीमियर के लिए तैयार सीरीज
Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 Sep, 2023 02:48 PM
प्राइम वीडियो ने आज क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा, मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने आज क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा, मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की है। निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपीसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
View this post on Instagram
A post shared by prime video IN (@primevideoin)
मुंबई डायरीज़ का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया हैं। दूसरे सीज़न में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे बेहद बहुमुखी कलाकारों की टोली वापस आएगी।