Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 01:07 PM

समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम लंबे समय से निर्माता राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है। वहीं राज के साथ उनकी हालिया फोटो ने भी रूमर्स काफी तेज हो गईं। वहीं इन अफवाहों के बीच खबरें आई कि दोनों एक साथ रहने जा रहे...
मुंबई: समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम लंबे समय से निर्माता राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है। वहीं राज के साथ उनकी हालिया फोटो ने भी रूमर्स काफी तेज हो गईं। वहीं इन अफवाहों के बीच खबरें आई कि दोनों एक साथ रहने जा रहे हैं हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर अभी तक बात नहीं की है।
अब एक्ट्रेस के मैनेजर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। एक्ट्रेस के मैनेजर ने कहा कि ये महज अफवाहें हैं और इन पर भरोसा ना किया जाए। मैनेजर ने डेटिंग की अफवाहों की खबरों को भी खारिज कर दिया है।

बता दें डेटिंग रूमर्स के बीच एक वेब रिपोर्ट के अनुसार समांथा और राज एक-साथ रहने के लिए घर की तलाश में हैं। वहीं उनके करीबी सूत्र ने दावा किया था कि दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का प्लान कर रहे हैं हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

इन सबके बीच राज की एक्स पत्नी ने अपने इंस्टा पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था। इससे नेटिजन्स ने अंदाजा लगाया कि दाल में कुछ काला है।राज ने 2022 में अपनी पत्नी श्यामाली को तलाक दे दिया था। वहीं सिटाडेल की शूटिंग के दौरान समांथा से उनकी नजदीकियां बढ़ती दिखाई दी। समांथा का भी साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के साथ तलाक हो चुका है।