रुबीना बोली- आज भी पछता रही हूं, अभिनव के एलिमिनेशन पर ही छोड़ देना चाहिए था बिग बॉस

Edited By Parminder Kaur, Updated: 24 Aug, 2021 04:08 PM

rubina dilaik regrets should have left bigg boss 14 on abhinav elimination

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने ''बिग बॉस 14'' की ट्रॉफी जीती थी। एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस के घर में गई थी। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। कपल की कई खट्टी मीठी यादें जुड़ी लेकिन रुबीना को आज भी एक बात का पछतावा है कि काश वह उसी...

मुंबई. एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती थी। एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला के साथ बिग बॉस के घर में गई थी। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। कपल की कई खट्टी मीठी यादें जुड़ी लेकिन रुबीना को आज भी एक बात का पछतावा है कि काश वह उसी दिन 'बिग बॉस' से बाहर आ जातीं, जिस दिन उनके पति अभिनव को गलत तरीके से बेघर किया गया था। एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जाहिर की हैं।

PunjabKesari
रुबीना ने पोस्ट में लिखा- 'मुझसे न जाने कितनी ही बार यह सवाल पूछा गया है कि क्या बिग बॉस के दौरान मुझे किसी बात का पछतावा हुआ। तब मेरे विचारों में क्लैरिटी नहीं थी। कुछ समझ नहीं पा रही थी। मिक्स्ड इमोशंस थे क्योंकि उस समय बहुत कुछ हो रहा था लेकिन अब जब वापस पीछे मुड़कर देखती हूं तो एक चीज जिससे मुझे जोर का झटका लगता है और दर्द होता है वो है जब अभिनव का एलिमिनेशन हुआ।'

PunjabKesari
रुबीना ने आगे लिखा- 'अभिनव के बिग बॉस 14 के सफर का फैसला उन लोगों के हाथ में दे दिया गया था जो उनके मुकाबले कम योग्य थे और उस रेस में भी नहीं थे। उनका कुछ और ही मकसद था और उस बात का विरोध भी नहीं किया। उस समय में दर्द और पीड़ा में इतनी डूबी हुई थी कि मैं देख ही नहीं पाई कि असल में क्या चल रहा है। काश मैं उसी दिन उसके साथ बाहर आ जाती जिस दिन उनका अनफेयर एलिमिनेशन किया गया। वो भी बिग बॉस द्वारा नहीं बल्कि घर के कुछ अन्य सदस्यों द्वारा जो बिग बॉस के घर में न तो अपने सफर के साथ न्याय कर पाए और न ही खुद को।'

PunjabKesari
बता दें 'बिग बॉस 14' के दौरान रुबीना और अभिनव के रिश्ते में खटास आ गई थी। दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था। फिर धीरे-धीरे दोनों में सब कुछ ठीक हो गया। अब दोनों का रिश्ता पहले जैसा हो गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!