Edited By suman prajapati, Updated: 16 Aug, 2022 02:12 PM
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा और निशा रावल पिछले काफी समय से अपनी विवादित शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, काफी आरोपों और तकरार के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इसके बावजूद भी आए दिन कोई-न-कोई नई इनसे जुड़ी बात...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा और निशा रावल पिछले काफी समय से अपनी विवादित शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, काफी आरोपों और तकरार के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। इसके बावजूद भी आए दिन कोई-न-कोई नई इनसे जुड़ी बात सामने आई रहती है। बीते दिनों करण मेहरा ने पत्नी निशा रावल पर कन्यादान वाले भाई रोहित सेठिया संग अफेयर के घिनौने इल्जाम लगाए थे, जिस पर निशा ने कोई भी रिएक्ट करने से मना किया था। वहीं अब बहन निशा संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इल्जाम लगाने पर उनके मुंहबोले भाई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रोहित सेठिया ने कहा, ' मुझे अभी तक कुछ नहीं पता है किसने क्या किया है और क्या हुआ है। लेकिन अब मेरा नाम इसमें घसीटा गया है, मैं कतई खुश नहीं हूं। मेरी छवि एकदम खराब हो चुकी है। मैं अपने वकीलों से बात कर रहा हूं। मैं अब इस कहानी की पूरी सच्चाई के साथ सामने आऊंगा। लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकता हूं।'
रोहित से करण के उस आरोप के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने कार का जिक्र किया था। रोहित कहते हैं, 'मैं कैसे उसकी कार ले सकता हूं? मुझे करण और निशा दोनों ने बताया कि यह निशा को उनकी पहली शादी की सालगिरह पर गिफ्ट किया गया था। कार का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। अगर कार मेरी बहन की बिल्डिंग के नीचे खड़ी थी तो उस वक्त दो कारें थीं और निशा कार को वहीं छोड़ गई थी। हां, कार की रिकवरी होने तक मैं वहीं था क्योंकि निशा ने मुझे उसकी देखरेख करने के लिए कहा था।'
रोहित ने करण मेहरा के अफेयर का जिक्र किया और कहा कि एक्टर से MM के बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, वह लड़की का पूरा नाम नहीं बताएंगे लेकिन इसका करण के साथ अफेयर है। और इस कपल के बीच आने वाली दूरियों का एक कारण भी है। रोहित ने आगे बताया कि निशा और करण ने उनको 28 मई 2021 को कॉल करके बुलाया था क्योंकि वह अलग होना चाहते थे।
करण के नशा करने के आरोप को रोहित ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह शराब नहीं पीते। पार्टी में भले एकाध बार ड्रिंक कर लेते हैं। वहीं वह गुटका पान का सेवन नहीं करते। स्मोकिंग करते हैं लेकिन घर के बाहर। अंदर नहीं। वहीं, कन्यादान उन्होंने किया है या नहीं, इस पर रोहित ने कहा, 'मैं करण और निशा की शादी में मौजूद था। मुझे कन्यादान के बारे में कुछ याद नहीं। मैंने भाई की एक रस्म जरूर की थी। मुझे ऐसा लगता है कि निशा के मामा ने उनका कन्यादान किया था।'