मोटापे को लेकर रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल कि बीच में ही इंटरव्यू छोड़ भागीं माहिरा, यूजर्स बोले- शायद भूल गई कि शहनाज को क्या-क्या बोलती थी

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2022 05:58 PM

reporter asked question about obesity mahira sharma walked out of interview

टीवी-पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ''बिग बॉस 13'' में अपनी अपीयरेंस को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं। शो में कई बार माहिरा को को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ बहसते और उनकी फैट शेमिंग करते देखा गया था। वहीं अब जब वही चीज माहिरा के साथ एक...

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी-पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस माहिरा शर्मा 'बिग बॉस 13' में अपनी अपीयरेंस को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं। शो में कई बार माहिरा को को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ बहसते और उनकी फैट शेमिंग करते देखा गया था। वहीं अब जब वही चीज माहिरा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान हुई तो वह काफी चिढ़ गईं और बीच में ही इंटरव्यू छोड़ भाग गईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस कमेंट कर इस पर माहिरा का मजाक बना रहे हैं और बिग बॉस में शहनाज गिल को कही बातों की याद दिला रहे हैं।


दरअसल, हाल ही में माहिरा का इंटरव्यू ले रहे रिपोर्टर ने पंजाबी में कहा, 'लोग किसी को भी जीने नहीं देते। कभी कहते हैं कि पतले हो गए, कभी कहते हैं कि ज्यादा मोटे हो गए हो। इनके साथ भी यही हो रहा है, मेरे राथ हैं माहिरा शर्मा।' रिपोर्टर का यह बयान सुनते ही माहिरा भड़क गईं और बोली, 'मुझे यह सवाल पसंद नहीं आया। ये अच्छा सवाल नहीं है।' इतना बोलकर माहिरा ने इंटरव्यू से वॉकआउट कर लिया।

PunjabKesari


हालांकि, माहिरा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इस वीडियो को देख चुके लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर नसीहतें दी।  शहनाज की एक फैन ने माहिरा के बारे में लिखा, 'कर्मा माहिरा शर्मा। इस लड़की ने मेरी सना (शहनाज) को बढ़े वजन के लिए बॉडीशेम किया था अब इसी के लिए इनकी आलोचना हो रही है।'

PunjabKesari

 

वहीं दूसरे ने लिखा, 'कंट्रोल मैम, अभी हम तुम्हारे लेवल पर आकर कुछ बोले भी नहीं हैं। आप तो पहले ही गर्मा गईं। माहिरा शर्मा शायद भूल गई हैं बिग बॉस में वो क्या-क्या बोलती थीं सना को। जब सुनने की हिम्मत नहीं है तो दूसरों के बारे में बोलने से पहले सोच समझकर बोलतीं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!