धर्मेंद्र को दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन, नाले में मिला 'क्राइम पेट्रोल' फेम सपना सिंह के बेटे का शव..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Dec, 2024 07:08 PM

read big news of entertainment world

'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।  सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता...

मुंबई. 'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।  सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के समीप नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं, बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र फेमस रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी 'गरम धरम ढाबा' को लेकर कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में 'गरम धरम ढाबा' फ्रैंचाइजी से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में एक्टर और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

पॉर्न ऐप केस में गहना वशिष्ठ से 7 घंटे पूछताछ

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से  9 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 घंटे तक पूछताछ की। हॉटशॉट ऐप से जुड़े मामले में गहना के खिलाफ जांच चल रही है जो कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पूछताछ के बाद गहना वशिष्ठ ने ED कार्यालय के बाहर मीडिया को बताया कि उन्हें मंगलवार 10 दिसंबर को एक बार फिर पेश होने के लिए कहा गया है।  

चंदनिया छुप जाना रे...नन्ही सी जान को सीने से लगा श्रद्धा आर्या ने सुनाई लोरी

टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में मां बनीं। 29 नवंबर को श्रद्धा के घर एक नहीं बल्कि 2 नन्हें मुन्नों की किलाकारियां गूंजी। श्रद्धा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। हसीना ने पति राहुल नागल से एक बेटी और बेटे का स्वागत किया। वहीं अब जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली श्रद्धा ने लगभग 11 दिन बाद अपने एक न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर की है।  खास बात तो यह है कि अब श्रद्धा आर्या ने अपने बेटे के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बच्चे को सीने से लगाई नजर आईं। श्रद्धा आर्या की ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

 

सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग विवाद पर रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बुरा लगता है, हम भी इंसान हैं


 'अनुपमा' टीवी सीरियल फेम रुपाली गांगुली बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने मानहानि का केस ठोक दिया था। तब ईशा ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। अब Rupali Ganguly ने फाइनली अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। रुपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'अगर मैं कहूं कि नहीं प्रभावित होती तो ये झूठ होगा, बेशक असर पड़ता है। 

 

पुणे में शंकर महादेवन के कार्यक्रम को लेकर शोर की शिकायत, मामला दर्ज

सिंगर शंकर महादेवन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, पुणे पुलिस ने सोमवार रात को आयोजित एक निजी जन्मदिन पार्टी के आयोजकों के खिलाफ अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की है। इस कार्यक्रम में गायक शंकर महादेवन और उनके बेटे शिवम महादेवन ने लाइव प्रदर्शन किया। 

नाले में मिला 'क्राइम पेट्रोल' फेम सपना सिंह के बेटे का शव: लाडले की बाॅडी देख बदहवास हुईं एक्ट्रेस,लगाया हत्या का आरोप

'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।  सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के समीप नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली पहुंच गई हैं। मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ीं। 

 

मुसीबत में फंसे धर्मेंद्र, ढाबे के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के फैंस के लिए परेशानी वाली खबर सामने आ रही हैं। एक्टर अब फेमस रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी 'गरम धरम ढाबा' को लेकर कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में 'गरम धरम ढाबा' फ्रैंचाइजी से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में एक्टर और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है।

 

Proud Moment: पायल कपाडिया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को मिले दो नॉमिनेशन, बोलीं-बहुत प्राउड फील हो रहा
फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने एक बार फिर भारत को गर्व महसूस कराया है। उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ को इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में दो नॉमिनेशन मिले हैं। एक नॉमिनेशन उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिला है, जबकि दूसरा नॉमिनेशन नॉन-इंग्लिश फिल्म श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए है। इस अचीवमेंट से पायल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्हें इस पर फैंस के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की है।

 

दीपिका सिंह के शो 'मंगल लक्ष्मी' सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से ऊंचाई से गिरा क्रू मेंबर, अस्पताल में भर्ती


पिछले दिनों टीवी शो अनुपम के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें एक क्रू मेंबर की जान चली गई थी। वहीं, अनुपमा के बाद एक और टीवी शो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। दीपिका सिंह स्टारर टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर एक इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिक शॉक लग गया, जिसकी वजह से वह काफी ऊंचाई से गिर गया और उसे कई इंजरी हुई हैं। इस हादसे के बाद सेट पर सेफ्टी को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

 

उज्जैन में कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत ने किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, माथे पर तिलक लगाए महादेव की भक्ति में दिखे लीन
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 पर हैं, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में, दिलजीत ने इंदौर में एक कॉन्सर्ट किया, जिसके बाद वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान का सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।

 

अगर जाना है तो आया मत करो..बीच कार्यक्रम उठकर चले गए राजस्थान के CM तो नाराज हुए सोनू निगम, कह डाली साफ सीधी बात
 
राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन एक म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, और कई अन्य राजनेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस दी। हालांकि, कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नाराजगी जाहिर करते नजर आए।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!