पॉर्न ऐप केस में गहना वशिष्ठ से 7 घंटे पूछताछ: बताया कब हुई थी राज कुंद्रा से मुलाकात, बोलीं- एक फिल्म के मिलते थे तीन लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 10:40 AM

ed questions actress gehna vasisth for 7 hours in adult movie app case

: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से  9 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 घंटे तक पूछताछ की। हॉटशॉट ऐप से जुड़े मामले में गहना के खिलाफ जांच चल रही है जो कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पूछताछ के बाद गहना वशिष्ठ ने ED...

मुंबई: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से  9 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 घंटे तक पूछताछ की। हॉटशॉट ऐप से जुड़े मामले में गहना के खिलाफ जांच चल रही है जो कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पूछताछ के बाद गहना वशिष्ठ ने ED कार्यालय के बाहर मीडिया को बताया कि उन्हें मंगलवार 10 दिसंबर को एक बार फिर पेश होने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

गहना वशिष्ठ ने बताया कि ED ने सबसे पूछा कि उन्होंने हॉटशॉट के लिए कौन-कौन सी फिल्में बनाई हैं और इसके बदले उन्हें कितने पैसे मिले। गहना ने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप के जरिए जो पेमेंट्स मिलती थीं वह जीबीपी (ब्रिटिश पाउंड) में होती थी जिसे बाद में भारतीय रुपए में कन्वर्ट करवा लिया जाता था। उन्होंने इस दौरान यह भी साफ किया कि उनका संपर्क उमेश कामत के जरिए था और उनका कोई सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं था।

PunjabKesari

गहना ने बताया कि उन्हें हमेशा से यही बताया गया था कि हॉटशॉट का ऐप राज कुंद्रा का था लेकिन वह खुद राज कुंद्रा से सिर्फ एक बार जनवरी 2021 में मिली थीं। उन्होंने कहा कि हॉटशॉट ऐप के ऑफिस में एक बार उन्होंने राज कुंद्रा के परिवार की तस्वीरें देखी थीं और वहीं पर 'वियान इंडस्ट्रीज' का नाम भी लिखा हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगता है कि ऐप राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका राज कुंद्रा के साथ कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था।

गहना ने बताया हॉटशॉट ऐप पर फिल्मों के निर्माण के लिए भुगतान के बारे में बताया कि हर फिल्म के लिए तीन लाख रुपये मिलते थे, जिसमें से 1.50 लाख एडवांस होते थे और बाकी 1.50 लाखफिल्म के बाद मिलते थे। अगर फिल्म में बड़ी हीरोइन होती थीतो उमेश कामत ज्यादा पैसे देता था जिसे वह सीधे कलाकारों को देता था।हॉटशॉट ऐप का ऑफिस लंदन में था और वहां से फिल्में अपलोड की जाती थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!