नाले में मिला 'क्राइम पेट्रोल' फेम सपना सिंह के बेटे का शव: लाडले की बाॅडी देख बदहवास हुईं एक्ट्रेस,लगाया हत्या का आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 05:31 PM

crime patrol fame sapna singh son sagar found dead in bareilly

'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता...

मुंबई:'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सपना सिंह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।  सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर इलाके में मिला। सागर यहां अपने मामा के घर रहता था। वह शनिवार से लापता था। रविवार को उसका शव अधलखिया गांव के समीप नाले से बरामद हुआ।

PunjabKesari

इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद सागर की मां सपना सिंह मुंबई से बरेली पहुंच गई हैं। मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ीं। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है। 

PunjabKesari


 एक्ट्रेस और उनके परिजनों ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो।

PunjabKesari

14 वर्षीय सागर गंगवार शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था। पुलिस ने दोस्त अनुज समेत कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अनुज ने बताया है कि उन लोगों ने साथ में ड्रग्स ली थी। सागर को ओवरडोज हो गई और वह गिर पड़ा।

अनुज के मुताबिक सागर की हालत देखकर वह और उसका दोस्त घबरा गए। उन्होंने अनुज को सड़क से हटाकर खेतों में डाल दिया और घर चले गए। पुलिस को शव मिला तो नाक से खून आ रहा था। जहर व ड्रग्स से मौत की आशंका जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ सागर की मां सपना सिंह का आरोप है कि शव पर कटे के निशान हैं उसकी हत्या की गई है। परिवार वाले दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़े हैं।

सपना सिंह न ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘माटी की बन्नो’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘वारिस’ जैसे टीवी शो में अभिनय कर चुकी हैं। सागर ने भी एक नए सीरियल ‘रामायण’ में भूमिका निभाई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!