Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jul, 2022 12:35 PM
तेलगू इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि तेलगू फिल्मों के मशहूर एडिटर गौतम राजू का निधन हो गया है। गौतम राजू की काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी।
मुंबई: तेलगू इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि तेलगू फिल्मों के मशहूर एडिटर गौतम राजू का निधन हो गया है। गौतम राजू की काफी समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी।
खबरों के मुताबिक गौतम राजू ने आज (6 जुलाई) की सुबह डेढ बजे 68 की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली। गौतम राजू के निधन की जानकारी टाॅलीवुड के पब्लिशन रिलेशन ऑफिसर वामसी शेखर ने दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'सीनियर एडिटर गौतम राजू का निधन हो गया है। उनकी आत्म को शांति मिले। साथ ही भगवान उनके परिवार और करीबियों को इस दुख से निपटने की शक्ति दे। '
बता दें कि गौतम राजू तेलगू फिल्मों के जाने माने एडिटर थे। उन्होंने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तमाम फिल्मों को एडिट किया था। इतना ही नहीं उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में भी लिखा है।