Edited By suman prajapati, Updated: 08 Sep, 2022 05:09 PM
सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं जो कि लोगों के बीच मिनटों में चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लग गया। इस वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को रजनीकांत के स्टाइल में सिगरेट...
बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं जो कि लोगों के बीच मिनटों में चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लग गया। इस वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को रजनीकांत के स्टाइल में सिगरेट पीते हुए देखा जा सकता है, जो कि यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज सख्त लोग पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति को रोड के किनारे खड़े होकर स्मोकिंग करते देखा जा सकता है। इसमें वह सिगरेट जलाने के बाद एक कश मारता है और जब वह दुबारा सिगरेट अपने होठों के पास ले जाता है, तब उसकी स्टाइल नजर आती है। वीडियो में लिखा गया है, 'उम्र मायने नहीं रखती है, मायने रखता है स्वैगl' वहीं इसे कैप्शन दिया गया-यह बाबूराव का स्टाइल है।'
बूढ़े व्यक्ति को स्टाइल में सिगरेट पीते देखने के बाद कैरी मिनाटी, इरफान खान जैसे लोगों के रिएक्शन भी जोड़े गए हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।