Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Aug, 2022 03:33 PM
ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा ने हाल ही में बाॅयफ्रेंड Taika Waititi के साथ शादी रचाई थी। इन दिनों मैरिड लाइफ को खूब एंजाॅय कर रही रीटा ओरा को लंदन की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। बारिश में आउटिंग पर निकली 31 साल की सिंगर ने अपने फैशन में कोई कमी नहीं...
लंदन: ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा ने हाल ही में बाॅयफ्रेंड Taika Waititi के साथ शादी रचाई थी। इन दिनों मैरिड लाइफ को खूब एंजाॅय कर रही रीटा ओरा को लंदन की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
बारिश में आउटिंग पर निकली 31 साल की सिंगर ने अपने फैशन में कोई कमी नहीं छोड़ते हुए ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया था।
रीटा ओरा ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस बोल्ड दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्टोकिंग कैरी की थी। रीटा ने इस दौरान ब्लैक जम बूट पेयर किए थे।
रीटा ने एक पेटेंट चैनल हैंडबैग के साथ लुक को पूरा किया था। मिनिमल मेकअप, ब्लैक शेड्स, हूप्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। रीटा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि रीटा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।