'मैं दूध मलाई नहीं..लड़कियों पर आपत्तिजनक बोल लिखने वाले रैपर्स पर बिफरीं नेहा भसीन, बाद में डिलीट की पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 11:24 AM

neha bhasin got angry at rappers who wrote objectionable lyrics on girls

बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं नेहा भसीन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उन पुरुष रैपर्स की आलोचना की जो अपने गानों में महिलाओं के बारे में अजीब बोल लिखते हैं। नेहा ने कहा कि रैपर्स ऐसे बोल लिखना...

मुंबई. बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं नेहा भसीन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उन पुरुष रैपर्स की आलोचना की जो अपने गानों में महिलाओं के बारे में अजीब बोल लिखते हैं। नेहा ने कहा कि रैपर्स ऐसे बोल लिखना जारी रखते हैं, जबकि दर्शक उन्हें सुनते हैं और इसे सामान्य मानते हैं। हालांकि, इस पोस्ट में सिंगर ने किसी रैपर का नाम नहीं लिया। 
 


नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं औसत से कमतर पुरुष रैपर्स और गायक बनने की चाहत रखने वालों से बहुत तंग आ चुकी हूं, जो अपने गानों में महिलाओं को अजीबोगरीब चीजें कहते हैं और सभी भारतीय पुरुष और महिलाएं इससे सहमत हैं। क्या भारत में लैंगिक भेदभाव के पाखंड की कोई सीमा है? लड़का करे तो भाई, यार। लड़की करे तो कैरेक्टर ढीला।”'
 

PunjabKesari
नेहा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरे पास कोई पिंजरा नहीं है जिसे मैं खोलना चाहती हूं। मैं दूध मलाई नहीं हूं और मैं निश्चित रूप से बंता की बोतल नहीं हूं। बड़े हो जाओ।" 

PunjabKesari


कमेंट सेक्शन में नेहा ने लिखा, "समाज हमेशा महिलाओं को भड़काऊ कपड़े पहनकर संस्कृति को खराब करने के लिए कहता रहता है या सिर्फ शॉर्ट्स पहनकर भारतीय संस्कृति को खत्म कर रहा है, जबकि आप अपने बच्चों को सिर्फ इसलिए अपमानजनक गीतों पर रील बनाने के लिए कहते हैं, क्योंकि यह ट्रेंड कर रहा है।" हालांकि, बाद में नेहा ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। 

बता दें, नेहा भसीन बॉलीवुड की एक जानी मानी सिंगर हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘डंकी’, ‘कुछ खास है’, ‘असलम-ए-इश्कुम’, ‘स्वैग से स्वागत’, ‘जग घुमेया’ और ‘हीरिए’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाये हैं।
 
  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!