Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2022 03:58 PM
मिस यूएसएस 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने । चेल्सी क्रिस्ट ने आज (सोमवार) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली हैं। चेल्सी क्रिस्ट ने एक बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उनकी उम्र...
लंदन: मिस यूएसएस 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने । चेल्सी क्रिस्ट ने आज (सोमवार) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली हैं। चेल्सी क्रिस्ट ने एक बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
उनकी उम्र अभी महज 30 साल थी। चेल्सी क्रिस्ट ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बिल्डिंग से छलांग लगाने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए।
पुलिस को चेल्सी क्रिस्ट के घर से एक नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि वो सबकुछ अपनी मां के लिए छोड़ना चाहती हैं हालांकि नोट में ये नहीं लिखा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मिस यूनिवर्स हरनाज संधने चेल्सी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। हरनाज ने लिखा- 'इस खबर को जानने के बाद मैं, अंदर से टूट गई हूं।'
पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्सी ने हरनाज का इंटरव्यू लिया था। चेल्सी ने हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। गौरतलब है कि चेल्सी क्रिस्ट मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने की वकालत करती थीं। हाल के कई इंटरव्यू में उन्हें इस बारे में बात करते हुए देखा गया था।