'यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए'ये बात लिख मिस यूएसएस चेल्सी क्रिस्ट ने 60वीं मंजिल से कूदकर दी जान, मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने जताया दुख

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Jan, 2022 03:58 PM

miss usa 2019 cheslie kryst dies after jumping from 60story building

मिस यूएसएस 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने । चेल्सी क्रिस्ट ने आज (सोमवार) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली हैं। चेल्सी क्रिस्ट ने एक बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उनकी उम्र...

लंदन: मिस यूएसएस 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने अब हमारे बीच नहीं रही। उन्होंने । चेल्सी क्रिस्ट ने आज (सोमवार) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली हैं। चेल्सी क्रिस्ट ने एक बिल्डिंग की 60वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

PunjabKesari

उनकी उम्र अभी महज 30 साल थी। चेल्सी क्रिस्ट ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बिल्डिंग से छलांग लगाने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए।

View this post on Instagram

A post shared by Cheslie Kryst, JD, MBA (@chesliekryst)

पुलिस को चेल्सी क्रिस्ट के घर से एक नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि वो सबकुछ अपनी मां के लिए छोड़ना चाहती हैं हालांकि नोट में ये नहीं लिखा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

PunjabKesari

इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मिस यूनिवर्स हरनाज संधने चेल्सी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। हरनाज ने लिखा- 'इस खबर को जानने के बाद मैं, अंदर से टूट गई हूं।'

PunjabKesari

पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्सी ने हरनाज का इंटरव्यू लिया था। चेल्सी ने हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।  गौरतलब है कि चेल्सी क्रिस्ट मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने की वकालत करती थीं। हाल के कई इंटरव्यू में उन्हें इस बारे में बात करते हुए देखा गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!