Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2024 03:45 PM
मिस वर्ल्ड रह चुकीं और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बेहद ही जमीन से जुड़ी लड़की हैं। हाल ही में सामने आई उनकी लेटेस्ट तस्वीरें ये बात साबित करती हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस भी उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मानुषी छिल्लर हाल ही में एक गांव...
बॉलीवुड तड़का टीम. मिस वर्ल्ड रह चुकीं और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर बेहद ही जमीन से जुड़ी लड़की हैं। हाल ही में सामने आई उनकी लेटेस्ट तस्वीरें ये बात साबित करती हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस भी उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मानुषी छिल्लर हाल ही में एक गांव पहुंची, जहां जमीन पर बैठ अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन बनाती हुई नजर आईं। ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।
दरअसल, मानुषी छिल्लर शूटिंग के सिलसिले में एक गांव पहुंची, जहां वह गांव की छोरी बन चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाती दिखीं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मानुषी खुद पानी लगाकर चाक पर एक मिट्टी का दीया बन रही हैं और इसे बनाने के बाद हाथों लेकर वह फैंस को ही दिखाती हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद सिंपल लुक देखने को मिल रहा है।
नो मेकअप लुक और येलो कुर्ते में वह बेहद प्यारी लग रही हैं और कैमरे के सामने हंसते हुए पोज दे रही हैं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
काम की बात करें तो मानुषी छिल्लर को आखिरी बार फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म तेहरान में नजर आएंगी।