कैंसर को हराने के बाद इस समस्या से जूझ रही हैं मनीषा कोइराला, बोलीं- 'मुझे महीने में एक बार गंभीर..

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2024 01:55 PM

manisha koirala is facing this problem after defeating cancer

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद मजबूत और दमदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया है, बल्कि रियल लाइफ में भी वो एक योद्धा हैं। ओवेरियन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराने के बाद उन्होंने अपने काम को...

मुंबई. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद मजबूत और दमदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया है, बल्कि रियल लाइफ में भी वो एक योद्धा हैं। ओवेरियन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराने के बाद उन्होंने अपने काम को जारी रखा। वहीं, अब फिर मनीषा एक नई बीमारी से जूझ रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद फैंस के साथ किया है। इस बात की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस फैंस के साथ एक भावुक नोट भी शेयर किया है।

   


मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते दिन बेड पर लेटे की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘सिरदर्द से जुड़ी परेशानियां, हेलो दोस्तों! मैं आज कुछ निजी बातें शेयर कर रही हूं और उम्मीद है कि आप में से कुछ लोगों को यह पसंद आएगी। मुझे महीने में एक बार गंभीर सिरदर्द होता है और मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों होता है? क्या यह पानी की कमी की वजह से है या नींद की कमी, खराब भोजन या तनाव है? या यह सब कुछ है?’


View this post on Instagram

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala)

मनीषा ने आगे इस समस्या के सुझाव भी लिखे, ‘मेरा समाधान? एक या दो दिन के लिए सब कुछ बंद कर देना, आरामदेह ऑडियोबुक या म्यूजिक सुनना, हल्का खाना, खूब पानी पीना और दवाएं लेना शामिल है। क्या किसी और को भी ऐसा अनुभव हुआ है? आप इससे कैसे निपटते हैं? आपके सुझाव और तरकीबें शेयर करने से मुझे और दूसरों को भी राहत मिल सकती है।’ 


बता दें, मनीषा कोइराला को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। इसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!