Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2024 02:22 PM
किरण राव ने साल 2021 में बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान से अपनी राहें अलग कीं। कपल ने अपनी 15 साल की शादी तोड़ी। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया, उनका दिल तोड़ दिया। सेपरेट होने के बावजूद इनके रिश्ते में सम्मान बना रहा। दोनों बेटे आजाद की मिलकर परवरिश करते...
मुंबई: किरण राव ने साल 2021 में बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान से अपनी राहें अलग कीं। कपल ने अपनी 15 साल की शादी तोड़ी। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया, उनका दिल तोड़ दिया। सेपरेट होने के बावजूद इनके रिश्ते में सम्मान बना रहा। दोनों बेटे आजाद की मिलकर परवरिश करते हैं, एक-दूसरे का साथ देते हैं, परिवार में भी तीज-त्योहार होने पर इकट्ठा होते हैं। वहीं अब किरण राव ने शादी में होने वाली घुटन को लेकर औरतों को चुप ना रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि वो आमिर से क्यों अलग हुईं!
किरण राव ने कहा-'आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो हमने ऐसा अपने पैरेंट्स की वजह से किया। उस समय भी हम जानते थे कि अगर आप इस संस्थान (शादी) में एक इंडिविजुअल के साथ-साथ कपल के रूप में भी काम कर सकते हैं तो ये ग्रेट इंस्टीट्यूशन है।'
किरण राव ने ये भी जिक्र किया कि कैसे एक शादी किसी व्यक्ति पर निगेटिव प्रभाव डाल सकती है जहां इंसान फंसा हुआ महसूस कर सकता है। उन्होंने कहा-'मुझे लगता है कि हम इस चीज पर खुलकर बात नहीं करते हैं कि कैसे शादी आपको दबा देती है, खासतौर से औरतों को। तो आप कैसे जान सकते हैं कि खुद को बेहतर बनाने के लिए एक रास्ता खोज सकते हैं। मुझे लगता है कि इस पर बहस और चर्चा होनी चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा-'मैंने बहुत अच्छा समय लिया इसलिए मुझे इसके बारे में कोई चिंता नहीं हुई। बात ये है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत थे और दो इंसानों के रूप में हमारे बीच मजबूत रिश्ता बना हुआ है। हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए ये नहीं बदला है और इसलिए मुझे टेंशन नहीं हुई।मुझे पता है कि मुझे अपनी जगह चाहिए। मैं स्वतंत्र रूप से जीना चाहती थी और मुझे खुद को ग्रो करने के लिए इसकी जरूरत थी।'