सुशांत को याद कर इमोशनल हुए 'केदारनाथ' डायरेक्टर, लिखा-काश उन शातिर दिमागवालों ने....
Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Sep, 2020 05:06 PM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के चाहने वाले इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है। पूरी दुनिया इस समय एक्टर को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात एक ही गुहार लगा रही है। इसी बीच ''केदारनाथ'' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ''गट्टू'' ने सुशांत का एक वीडियो शेयर कर...
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के चाहने वाले इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है। पूरी दुनिया इस समय एक्टर को न्याय दिलाने के लिए दिन-रात एक ही गुहार लगा रही है। इसी बीच 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर 'गट्टू' ने सुशांत का एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया। अभिषेक कपूर ने 3 साल पहले उनके साथ बिताया आज का दिन याद किया है।
उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा है कि काश सुशांत जान पाते कि उनके फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। उन्होंने लिखा-3 साल पहले हमारा साथ में आखिरी प्रॉजेक्ट 'केदारनाथ' आज के दिन ही शुरू हुआ था।

भाई हमारे साथ की सारी यादें एकदम ताजा हैं। काश तुम जान पाते कि तुम्हारे फैंस तुमको कितना प्यार करते हैं। काश कुछ शातिर दिमाग लोगों ने तुमको दूसरी बातों पर यकीन न दिलवाया होता... काश तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस तुमको न्याय दिलाने के लिए किस तरह से लड़ रहे हैं। उन्होंने तुम्हारे लिए दुनिया पलटकर रख दी और मुझे तुम्हारी आवाज सुनाई देती है, जाने दो सर, काम बोलेगा।

रिया का इल्जाम 'केदारनाथ' के सेट पर ड्रग लेते थे सुशांत
सुशांत केस में ड्रग एंगल आने के बाद एनसीबी ने केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरु की। इस पूछताछ के दौरान रिया ने बताया कि सुशांत फिल्म 'केदारनाथ' के सेट से ही ड्रग्स ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके को-स्टार्स भी ड्रग लेते हैं।

22 सितंबर तक जेल की हवा खाएंगे रिया-शौविक
रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में आरोपी पाए जाने के बाद भायखला की जेल काट रही हैं। ड्रग मामले आने के बाद बीते बुधवार उन्हें एनसीबी ने जेल भेजा था। रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और स्टाफ मैंबर दीपेश सावंत भी जेल में हैं।
Related Story

आर्यन खान ने ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के लिए अपना पहला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता

ये थी धर्मेंद्र की आखिरी इच्छा... निधन से ठीक पहले 'हीमैन' ने बोले थे ये शब्द, डायरेक्टर ने किया...

KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन के 4 साल के बेटे की मौत, शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्टोरेंट..पढ़ें...

धर्मेंद्र की याद में दोबारा रिलीज होगी ‘यमला पगला दीवाना’, मेकर्स बोले- इसकी री-रिलीज सिर्फ...

दिवंगत पति धर्मेंद्र की यादों से उबर नहीं पा रहीं हेमा मालिनी, शेयर किया ट्रिब्यूट वीडियो

बेटी राहा के बर्थडे पर रणबीर-आलिया ने नए बंगले में किया गृह प्रवेश, ऋषि कपूर की यादें भी रहीं साथ,...

धर्मेंद्र की जन्म जयंती पर इस्कॉन मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि, दिवंगत की याद में आयोजित की गई...

मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, याद किया...

पत्नी स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर राज बब्बर ने दी श्रद्धांजलि, भावुक पोस्ट में लिखा-आपने हमें बहुत...

'पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सबके..धर्मेंद्र की जन्मतिथि बेटे बॉबी देओल ने दिल की गहराइयों...