रोहित बल के निधन से सदमे में बॉलीवुड, करीना-सोनम से लेकर अनन्या हुईं भावुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Nov, 2024 01:50 PM

kareena kapoor  ananya panday mourn fashion designer rohit bal s death

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब हमारे बीच नहीं रहे। वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। रोहित ICU में भर्ती थे। उन्होंने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।निधन से दो हफ्ते पहले ही रोहित बल ने धमाकेदार कमबैक किया था। तब अनन्या पांडे ने...

मुंबई: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब हमारे बीच नहीं रहे। वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। रोहित ICU में भर्ती थे। उन्होंने 63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।निधन से दो हफ्ते पहले ही रोहित बल ने धमाकेदार कमबैक किया था। तब अनन्या पांडे ने स्टेज पर रोहित बल को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया था। लेकिन अब अचानक ही उनके निधन से सबको झटका लगा है। 2 नवंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में रोहित बल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ने रोहित को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है।

PunjabKesari

 

अनन्या पांडे ने रोहित बल के आखिरी शो का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। रोहित बल वीडियो में स्टेज पर खुशी ने झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस भी भावुक हो रहे हैं।

PunjabKesari


सोनम कपूर ने रोहित बल की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा-'डियर गुड्डा, जब मैं तुम्हारी बनाई कमाल की ड्रेस में दिवाली मनाने जा रही थी, तो मुझे तुम्हारे निधन की खबर मिली। मैं खुशनसीब हूं कि तुम्हें जानने का मौका मिला। तुम्हारे बनाए कपड़े पहने और कई बार तुम्हारे शोज के लिए रैंप पर चली। उम्मीद करती हूं कि तुम्हें अब शांति मिली होगी। हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी फैन रहूंगी।'

PunjabKesari

करीना कपूर खान ने रोहित बल की ये तस्वीरें शेयर कर ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर के हार्ट इमोजी बनाए। वहीं डायरेक्टर मधुर भंडारकर को भी रोहित बल के निधन से गहरा धक्का लगा।

PunjabKesari


दिसंबर 2023 में हार्ट से जुड़ी परेशानी के चलते रोहित को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्होंने 2024 की शुरुआत में कमबैक किया था। दिल्ली का अक्टूबर में हुआ लैक्मे इंडिया फैशन वीक उनका आखिरी शो था। लैक्मे इंडिया फैशन वीक उनका आखिरी शो था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं।। रैंप पर रोहित थोड़ा लड़खड़ाए थे वो नजारा देख फैंस को रोहित की सेहत की चिंता सताने लगी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!